Hindi

केएल राहुल को IPL 2025 के बीच मिला करोड़ों का ऑफर

Hindi

आईपीएल 2025 में केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल का बल्ला इस सीजन जमकर गरज रहा है। उन्होंने 9 मैचों की 9 पारियों में कुल 371 रन बना चुके हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

बने करोड़पति...

इसी बीच केएल राहुल के लिए एक बहुत बड़ी खबर उनकी कमाई को लेकर आया है, जिसमें अब और भी ज्यादा इजाफा होने जा रही है।

Image credits: Instagram own
Hindi

इस कंपनी के साथ डील

दरअसल, इटली की पॉपुलर लग्जरी फैशन ब्रांड पॉल एंड शार्क ने केएल राहुल को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया है। ऐसे में उनकी लॉटरी लग गई है।

Image credits: Instagram own
Hindi

बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर तो राहुल रिकॉर्ड बनाते ही हैं अब कमाई में भी ऐसा करके दिखाया है। वह पहले इंडियन हैं, जो विश्व पटल पर विदेशी कंपनी की लीड करेंगे।

Image credits: Instagram own
Hindi

शुरुआत से ही हिट

केएल राहुल भले ही आज अपनी कमाई को दोगुनी करते जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले भी वह काफी सुपरहिट हैं। ऐसा क्यों आईए बताते हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

बड़े ब्रांड्स के लिए एंडोर्समेंट

भारतीय बल्लेबाज इस कंपनी से जुड़ने से पहले बोल्ट, भारत पे, रियलमी, प्यूमा, टाटा नेक्सन, रेड बुल और बियर्डो जैसी मशहूर कंपनियों के साथ बने हुए हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

कितने लेते हैं फीस

रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल एक ब्रांड के विज्ञापन करने के लिए पर सूट 50 लाख रुपए तक फीस लेते हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते, हैं कि वो कितने कमा रहे होंगे।

Image credits: Instagram own

इस बॉलीवुड एक्टर के प्यार में फिसल गईं सारा तेंदुलकर?

IPL में 99 के फेर में फंसने वाले 5 बल्लेबाज, किंग का नाम भी...

IPL 2025 के 5 उभरते हुए Rising Stars

ऑस्ट्रेलिया जाकर निखर गईं Sara Tendulkar, देखें 5 Cute Pics