Hindi

ऑस्ट्रेलिया जाकर निखर गईं Sara Tendulkar, देखें 5 Cute Pics

Hindi

घूमने में लगीं सारा तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर की लाडली को घूमने-फिरने का काफी ज्यादा शौक है। उन्हें अक्सर कहीं न कहीं नई जगहों पर सैर करते हुए देखा जाता है।

Image credits: Instagram own
Hindi

शेयर करती हैं पोस्ट

सारा तेंदुलकर दुनिया के किसी भी कोने में घूमने के लिए निकल जाएं। वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिए फैंस को यह बताती रहती हैं, कि वो अभी कहा हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

अब कहां गई सारा?

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सारा तेंदुलकर ने अब अपना नया डेस्टिनेशन सिडनी ऑस्ट्रेलिया को बनाया है। जहां से उन्होंने प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

बीच समुद्र में मस्ती

दूसरी तस्वीर में इस बार सारा ने नया स्थान का चयन किया है और समुद्री बोट पर बैठकर मजे लेती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि वो कितनी हैपी हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

धूप में खिला चेहरा

तीसरी तस्वीर में सारा ने चिलचिलाती धूप में एक शानदार सेल्फी ली है, जिसमें उनके चेहरे का ग्लैमरस साफ झलक रहा है। उनकी ड्रेस भी बेहद प्यारी लग रही है।

Image credits: Instagram own
Hindi

डाइट का भी ध्यान

चौथी में घूमने निकलीं सारा तेंदुलकर अपनी सेहत का भी भरपूर ध्यान रख रहीं हैं। एक तस्वीर में उन्होंने कुछ फ्रूट्स दिखाया है, जो उन्हें खाने पसंद हैं।

Image credits: Instagram own
Hindi

बोट पर दिए पोज

पांचवीं तस्वीर में सारा तेंदुलकर बोट पर खड़े होकर शानदार पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनका अंदाज और स्टाइल बेहद ही कमाल का दिख रहा है।

Image credits: Instagram own

3 करोड़ रुपए की कार में घूमती हैं सारा तेंदुलकर, देखें Royal लुक

सूट में भी हसीना लगती हैं स्मृति मंधाना, देखें 5 Lovely Pics

Photo लवर हैं Virat-Anushka, देखें 5 Beautiful तस्वीरें

100+ Crore कमाने वाली Anushka Sharma की 5 धांसू Movies