ऑस्ट्रेलिया जाकर निखर गईं Sara Tendulkar, देखें 5 Cute Pics
Cricket May 02 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Instagram own
Hindi
घूमने में लगीं सारा तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर की लाडली को घूमने-फिरने का काफी ज्यादा शौक है। उन्हें अक्सर कहीं न कहीं नई जगहों पर सैर करते हुए देखा जाता है।
Image credits: Instagram own
Hindi
शेयर करती हैं पोस्ट
सारा तेंदुलकर दुनिया के किसी भी कोने में घूमने के लिए निकल जाएं। वो अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिए फैंस को यह बताती रहती हैं, कि वो अभी कहा हैं।
Image credits: Instagram own
Hindi
अब कहां गई सारा?
पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सारा तेंदुलकर ने अब अपना नया डेस्टिनेशन सिडनी ऑस्ट्रेलिया को बनाया है। जहां से उन्होंने प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की हैं।
Image credits: Instagram own
Hindi
बीच समुद्र में मस्ती
दूसरी तस्वीर में इस बार सारा ने नया स्थान का चयन किया है और समुद्री बोट पर बैठकर मजे लेती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि वो कितनी हैपी हैं।
Image credits: Instagram own
Hindi
धूप में खिला चेहरा
तीसरी तस्वीर में सारा ने चिलचिलाती धूप में एक शानदार सेल्फी ली है, जिसमें उनके चेहरे का ग्लैमरस साफ झलक रहा है। उनकी ड्रेस भी बेहद प्यारी लग रही है।
Image credits: Instagram own
Hindi
डाइट का भी ध्यान
चौथी में घूमने निकलीं सारा तेंदुलकर अपनी सेहत का भी भरपूर ध्यान रख रहीं हैं। एक तस्वीर में उन्होंने कुछ फ्रूट्स दिखाया है, जो उन्हें खाने पसंद हैं।
Image credits: Instagram own
Hindi
बोट पर दिए पोज
पांचवीं तस्वीर में सारा तेंदुलकर बोट पर खड़े होकर शानदार पोज देती हुई नजर आ रही हैं। उनका अंदाज और स्टाइल बेहद ही कमाल का दिख रहा है।