Hindi

इन 11 शेरनियों से 140 करोड़ भारतीयों की झोली में डाला World Cup

Hindi

शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 87 रनों की पारी खेली और 2 अहम विकेट भी लिए।

Image credits: Getty
Hindi

स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना ने फाइनल मुकाबले में 45 रनों की पारी खेली। वहीं, इस पूरी सीरीज में उनके बल्ले से 434 रन निकले। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर रही।

Image credits: Getty
Hindi

जेमिमा रॉड्रिग्ज

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 रनों की पारी खेली। हालांकि, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने 127 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

Image credits: Getty
Hindi

हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है और चौथे नंबर की बैटर हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 20 रन की पारी खेली। हालांकि, उनकी कप्तानी कमाल की रही।

Image credits: Getty
Hindi

दीप्ति शर्मा

दीप्ति शर्मा भारत की स्टार प्लेयर है, जो बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करती हैं। उन्होंने फाइनल में 58 रनों की पारी खेली। इतना ही नहीं उन्होंने सबसे ज्यादा पांच विकेट भी चटकाए।

Image credits: Getty
Hindi

ऋचा घोष

ऋचा घोष विकेटकीपर और बल्लेबाज है, जो अपनी पावर हिटिंग के लिए जानी जाती है। फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 34 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की अहम पारी खेली।

Image credits: Getty
Hindi

अमनजोत कौर

अमनजोत कौर भी भारतीय टीम की एक ऑलराउंडर है, जिन्होंने इस मुकाबले में 12 रनों की पारी खेली और पूरे सीजन में शानदार लय में नजर आई।

Image credits: Getty
Hindi

राधा यादव

राधा यादव भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बॉलर है, जिन्होंने बल्लेबाजी में भी अहम रोल निभाया। उन्होंने फाइनल में नाबाद 3 रन बनाए। इसके अलावा 5 ओवर में 45 रन दिए।

Image credits: Getty
Hindi

क्रांति गौड़

क्रांति गौड़ अपनी शानदार लाइन और लेंथ गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और फाइनल में 3 ओवर में 16 रन ही दिए।

Image credits: Getty
Hindi

श्री चरणी

विमेंस वर्ल्ड कप का जब भी जिक्र होगा तो श्री चरणी का नाम जरूर लिया जाएगा। जिन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को इंप्रेस किया। फाइनल में 1 विकेट और पूरे टूर्नामेंट में 14 विकेट लिए।

Image credits: Getty
Hindi

रेणुका सिंह ठाकुर

रेणुका सिंह ठाकुर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फास्ट बॉलर है, जो नई गेंद से कमाल करती हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 ओवर में केवल 28 रन दिए। उनकी इकोनॉमी सबसे बेहतरीन रही।

Image credits: Getty
Hindi

इन खिलाड़ियों का भी रहा योगदान

प्रतिका रावल चोटिल होने के कारण फाइनल नहीं खेल पाई। इसके अलावा बेंच पर स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी और उमा छेत्री जैसी प्लेयर्स भी पूरी टीम को सपोर्ट करती नजर आई। 

Image credits: Getty

रेणुका सिंह ठाकुर की 8 स्टाइलिश तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे फैशन क्वीन

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 फाइनल के ये 5 यादगार पल नहीं भूलेंगे फैंस

Women's World Cup Winner List: 52 साल के इतिहास में कौन कब बना चैंपियन?

टी20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, रोहित शर्मा हुए पीछे