Hindi

मिलिए शुभमन गिल की 4 पुरानी गर्लफ्रेंड से, एक के लिए मचा बवाल

Hindi

चर्चा में हैं शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इस समय शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इसी बीच वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।

Image credits: own insta
Hindi

सारा के अलावा किसके साथ?

शुभमन गिल का नाम सारा तेंदुलकर के अलावा कई लड़कियों के साथ जुड़ा है। ऐसे में आईए आपको बताते हैं, कि उनका नाम किन-किन हसीनाओं के साथ जुड़ा।

Image credits: own insta
Hindi

रिद्धिमा पंडित से जुड़ा नाम

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा चुका है। दोनों के बीच डेटिंग की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

Image credits: own insta
Hindi

क्या हुआ दोनों ले बीच?

गिल और रिद्धिमा के रिश्ते को लेकर बाद में यह पूर्ण रूप से स्पष्ट हुआ, कि दोनों के बीच रिश्ता नहीं है। यह केवल अफवाह ही रही।

Image credits: own insta
Hindi

सारा अली खान के चलते बने खबर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम भी शुभमन गिल के साथ जोड़ा गया। कई लोगों का मानना था, कि वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Image credits: own insta
Hindi

अनन्या पांडे के साथ जुड़ा नाम

शुभमन गिल और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम भी सुर्खियों में आया। एक ऐड के दौरान दोनों साथ दिखे, जिसके बाद उनके डेटिंग की खबरें खूब चलीं।

Image credits: own insta
Hindi

सारा तेंदुलकर ने दी सफाई

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम हर जगह पर सुनने को मिलता है। लेकिन, अब दोनों ने इसपर अपनी सफाई दे दी है और ऐसा नहीं है।

Image credits: own insta

टेस्ट में अंग्रेजों को सबसे ज्यादा जाल में फंसाने वाले 5 एक्टिव भारतीय बॉलर

इंटरनेट हिलाने वाली नताशा स्टेनकोविक की 5 सबसे बेस्ट Pics

T20i में सबसे ज्यादा 100 के पार जाने वाले 5 योद्धा बल्लेबाज, 3 नाम भारत से

नशे में चूर होकर मैदान पर बल्ले ओर गेंद से सनसनी मचाने वाले 5 क्रिकेटर