Hindi

शमी की एक्स वाइफ ने किया खास पोस्ट, फैंस ने लुटाया प्यार

Hindi

भारतीय टीम में वापसी को तैयार शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उभर चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। शमी अब भारतीय टीम में भी वापसी के लिए तैयार दिख रहे हैं।

Image credits: INSTA/mdshami.11
Hindi

शमी का पर्सनल लाइफ संघर्षपूर्ण

मोहम्मद शमी ने सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर चोट ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी संघर्ष किया है। वह अपने बीवी हसीन जहां से भी अलग हो गए।

Image credits: INSTA/mdshami.11
Hindi

चर्चा में रहती है उनकी एक वाइफ

अनुभवी तेज गेंदबाज की एक्स वाइफ हसीन जहां भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह अपने लाइफ से जुड़ी हर एक चीजें पोस्ट करती हैं।

Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi

शमी के ऊपर लगाए आरोप

मोहम्मद शमी के ऊपर उनकी वाइफ हसीन जहां कई तरह के आरोप लगाती रहती हैं। वह अपने एक पति को दुश्मन के नजरिए से देखते हैं।

Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi

सोशल मीडिया पर किया खास पोस्ट

हर बार की तरह एक बार फिर से शमी की एक्स वाइफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने बारे में खास बात कही है।

Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi

तस्वीर के साथ आवाज किया शेयर

हसीन जहां ने एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेर की है जिसमें किसी अन्य की आवाज भी लगाई है। उनका कहना है कि मैं खुद से प्यार करती हूं।

Image credits: INSTA/hasinjahanofficial
Hindi

फैंस लूट रहे प्यार

हसीन ने कहा कि मैं क्या महसूस कर रही हूं यह सिर्फ मैं समझ सकती हूं दूसरा कोई नहीं। इस पोस्ट पर साइंस के द्वारा प्यार की मिल रहे हैं।

Image credits: INSTA/hasinjahanofficial

एमएस धोनी को BCCI से कितनी मिलती है पेंशन?

कितनी है 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप की नेटवर्थ?

Viral: क्या शुभमन गिल के सपोर्ट में ब्रिसबेन पहुंची सारा तेंदुलकर?

विराट-अनुष्का के बेटे 'अकाय' ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड