भारत के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कार एक्सिडेंट में घायल एक व्यक्ति की जान बचाई। शनिवार की रात मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।
वनडे वर्ल्डकप 2023 में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की और सबसे ज्यादा विकेट लेकर गोल्डेन बॉल के हकदार बने। शमी अब रियल लाइफ में हीरो बने हैं।
मोहम्मद शमी ने शनिवार को एक शख्स को बचाया। जिसकी कार नैनीताल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। शमी नैनीताल की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक कार को पहाड़ी से नीचे गिरते देखा।
वनडे विश्वकप में 3 बार 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विश्वकप विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं। शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा।
इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस घटना का वीडियो पोस्ट किया है। शमी ने लिखा कि वह बहुत भाग्यशाली है कि भगवान ने उसे दूसरी जिंदगी दी। उसकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई।
पिछले साल ही भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की कार भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। हरियाणा रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने रिषभ पंत की जान बचाई थी।
मोहम्मद शमी ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वह, वायरल हो गया है। लोग इसे देखकर मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।