Hindi

कभी एक हेयरस्टाइल पर नहीं टिके MS Dhoni, साल-दर-साल यूं बदला हेयर लुक

Hindi

नंबर-1

एमएस धोनी ने जब भारतीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब उनके बाल लंबे थे और अपने बालों के चलते वह खूब सुर्खियों में रहे थे। फिर उन्होंने अपने बालों में ब्लॉन्ड कलर भी करवाया था।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर -2

शॉर्ट हेयर लुक में भी एमएस धोनी बहुत स्टाइलिश लगते हैं। यह स्पाइक हेयर उन पर खूब जचता है।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-3

धोनी को अपने हेयर के साथ एक्सपेरिमेंट करने का बहुत शौक है। उन्होंने बिगनिंग ऑफ मोहाक कट से एक नया हेयर स्टाइल ट्रेंड लाया।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-4

धोनी के फेस पर मिलिट्री बज कट भी बहुत स्टाइलिश लगता है। धोनी खुद लेफ्टिनेंट कर्नल है और इस लुक में वह काफी स्टाइलिश लगते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-5

2007 में आईसीसी टी20 ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने अपना सिर तक मुंडवा दिया था और उनका बाल्ड लुक भी खूब चर्चा में रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-6

आईपीएल के दौरान धोनी हर बार नए लुक में नजर आते हैं। उनका यह शॉर्ट हेयर और बीयर्ड लुक भी खूब चर्चा में रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-9

धोनी का पोनीटेल स्टाइल भी आईकॉनिक रहा है। जब वह थोड़े लंबे बाल रखते हैं तो कभी-कभी अपने बालों में हाफ पोनी बना लेते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-7

हाल ही में एमएस धोनी ने मशहूर हेयर स्टाइल आलिम हाकिम से यह हेयर कट कराया, जिसमें उनका फ्रंट बैंग्स लुक काफी स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-8

धोने के ऊपर यह हेयर स्टाइल भी काफी स्टाइलिश लग रहा है। जिसमें उन्होंने बहुत ज्यादा लंबे बाल नहीं रखें, लेकिन इसमें फ्रंट स्पाइक और पीछे से बाल थोड़े से लंबे है।

Image credits: Instagram
Hindi

नंबर-10

लॉन्ग हेयर के अलावा धोनी ने कई बार अपने बाल एकदम छोटे करवाए हैं। इस हेयर स्टाइल में ही देखें, जिसमें वह जीरो कट हेयर में नजर आ रहे हैं और हैवी बीयर्ड लुक रखा है।

Image credits: Instagram

पीएम मोदी ने बुमराह के बेटे को गोद लेकर किया दुलार, देखें खास तस्वीरें

भारत को चैम्पियन बना रोहित शर्मा ने खाई मैदान की मिट्टी, देखें PHOTOS

सूर्य कुमार जीत के बाद आखिर क्यों पत्नी के गले लग फफक पड़े, बताई वजह

विराट कोहली के 10 बेहतरीन T20I रिकॉर्ड, जिन्हें तोड़ना है मुश्किल