टीम इंडिया ने 2024 का T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। 17 साल बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में दूसरी बार टी20 का चैंपियन बना।
इस दौरान मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने मिलर का जो कैच लपका वो कभी नहीं भूलेगा। जीत के बाद सूर्या पत्नी के गले लगकर खूब रोए।
फाइनल मैच में सूर्या भले ही बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन बाउंड्री पर उनके द्वारा पकड़े गए उस कैच ने भारत को टी20 का चैम्पियन बना दिया।
क्योंकि मिलर ने पहली ही गेंद को हवा में मारा जो कि तकरीबन सिक्स था। अगर मिलर आखिरी तक टिक जाते तो शायद मैच साउथ अफ्रीका भी जीत सकता था।
सूर्या ने मैच विनिंग कैच को लेकर कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद मैं अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोया हूं। सूर्या ने कहा कि कैच के समय जो 3-4 सेकेंड का समय था, तब कुछ पता नहीं चला।
सूर्या के मुताबिक, अब मुझे उस कैच की अहमियत पता चल रही है, कि वो कितना जरूरी था। सूर्या ने कहा ऐसे ही मोमेंट के लिए हमने फील्डिंग कोच के साथ काफी प्रैक्टिस की थी।
सूर्यकुमार यादव ने कहा- इस बार हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही माहौल को बिल्कुल रिलैक्स रखा। इस बार हमारा मकसद ये था कि हम जहां है, उसी पर फोकस रखेंगे।
सूर्या के मुताबिक, हमने पिछले वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लिया और तय किया कि अब उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।