Hindi

सूर्य कुमार जीत के बाद आखिर क्यों पत्नी के गले लग फफक पड़े, बताई वजह

Hindi

टीम इंडिया बनी T20 वर्ल्डकप चैम्पियन

टीम इंडिया ने 2024 का T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। 17 साल बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के बारबाडोस में दूसरी बार टी20 का चैंपियन बना।

Image credits: Instagram/devisha shetty
Hindi

सूर्य कुमार के कैच की हर जगह हो रही तारीफ

इस दौरान मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने मिलर का जो कैच लपका वो कभी नहीं भूलेगा। जीत के बाद सूर्या पत्नी के गले लगकर खूब रोए।

Image credits: Instagram/Surya kumar Yadav
Hindi

बाउंड्री पर मिलर का कैच लपक सूर्या ने भारत को बनाया चैम्पियन

फाइनल मैच में सूर्या भले ही बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा सके, लेकिन बाउंड्री पर उनके द्वारा पकड़े गए उस कैच ने भारत को टी20 का चैम्पियन बना दिया।

Image credits: Instagram/devisha shetty
Hindi

मिलर आखिरी तक टिक जाते तो साउथ अफ्रीका जीत सकता था मैच

क्योंकि मिलर ने पहली ही गेंद को हवा में मारा जो कि तकरीबन सिक्स था। अगर मिलर आखिरी तक टिक जाते तो शायद मैच साउथ अफ्रीका भी जीत सकता था।

Image credits: Social media
Hindi

जीत के बाद पत्नी देविशा के गले लगकर खूब रोए सूर्या

सूर्या ने मैच विनिंग कैच को लेकर कहा कि टीम को जीत मिलने के बाद मैं अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोया हूं। सूर्या ने कहा कि कैच के समय जो 3-4 सेकेंड का समय था, तब कुछ पता नहीं चला।

Image credits: Instagram/Surya kumar Yadav
Hindi

सूर्या ने कहा मुझे उस कैच की अहमियत अब पता चल रही

सूर्या के मुताबिक, अब मुझे उस कैच की अहमियत पता चल रही है, कि वो कितना जरूरी था। सूर्या ने कहा ऐसे ही मोमेंट के लिए हमने फील्डिंग कोच के साथ काफी प्रैक्टिस की थी।

Image credits: Instagram/devisha shetty
Hindi

सूर्या ने बताया इस बार कैसा था टीम का माहौल

सूर्यकुमार यादव ने कहा- इस बार हमने टूर्नामेंट की शुरुआत से ही माहौल को बिल्कुल रिलैक्स रखा। इस बार हमारा मकसद ये था कि हम जहां है, उसी पर फोकस रखेंगे।

Image credits: Instagram/devisha shetty
Hindi

पिछले वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से लिया सबक

सूर्या के मुताबिक, हमने पिछले वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से सबक लिया और तय किया कि अब उन गलतियों को नहीं दोहराएंगे।

Image Credits: instagram/devisha shetty