भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीत लिया है। इसमें भारतीय टीम के 7 हीरो का बड़ा रोल रहा, इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली।
सूर्य कुमार यादव तीन रन ही बना सके, लेकिन 20वें ओवर की पहली बॉल पर डेविड मिलर का कैच पकड़कर मैच का रुख मोड़ दिया।
हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी से खास प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला। वह 5 रन ही बना सके, लेकिन गेंदबाजी में तीन ओवर में तीन विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।
जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिए। 18वें ओवर में उन्होंने मात्र दो रन दिए और एक विकेट लिया। इससे दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बढ़ गया।
मैन ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली ने 59 बॉल खेलकर 76 रन बनाए। भारत के तीन विकेट जल्द गिर गए थे। विराट ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 176 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। 19वें ओवर में अर्शदीप ने सिर्फ चार रन दिए।
अक्षर पटेल ने अच्छी बल्लेबाजी की उन्होंने 31 बॉल में 47 रन बनाए। गेंदबाजी कर उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स का विकेट लिया।
शिवम दुबे ने छोटी लेकिन तेज पारी खेली। उन्होंने 16 बॉल खेलकर 27 रन बनाए।