भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में शानदार लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 7 मुकाबले में 248 रन बनाए हैं। ऐसे में फाइनल में वह अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
भारतीय टीम के उप कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी सभी की नजर रहेगी। उन्होंने t20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक 139 रन और 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
जसप्रीत बुमराह इस वर्ल्ड कप में शानदार परफॉर्मेंस देते आ रहे हैं। फाइनल में भी वह अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अब तक इस लीग में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।
टी 20 वर्ल्ड कप 2024 सेमी फाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव ने एक दो नहीं बल्कि 3 विकेट चटकाए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भी वह अहम रोल निभा सकते हैं।
भारतीय गेंदबाजों में अक्षर पटेल भी अब तक शानदार परफॉर्मेंस देते नजर आए हैं। उन्होंने t20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में 3 विकेट अपने विकेट नाम किए थे और वो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
साउथ अफ्रीका टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्विंटन डी कॉक ने इस टूर्नामेंट में 204 रन अपने नाम किए हैं और वह फाइनल में भारत के खिलाफ भी बेहतरीन पार्टनरशिप की उम्मीद करेंगे।
एनरिक नॉर्टजे साउथ अफ्रीका के आक्रामक गेंदबाज हैं। जिन्होंने अब तक इस लीग में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनसे बचने की जरूरत है।
साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 गेंद में 43 रन की पारी खेली थी। ऐसे में फाइनल मैच में उन पर भी सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।