Hindi

T20 World Cup:बाबर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को चाहिए 80 रन

Hindi

भारत- बांग्लादेश मैच में विराट पर रहेगी नजर

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच (India vs Bangladesh Match) मुकाबला होने वाला है। इस दौरान विराट पर नजर रहेगी।

Image credits: Instagram- Virat Kohli
Hindi

विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका

मैच के दौरान लोगों की नजर भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर होगी। इसकी एक खास वजह है। उनके पास इतिहास रचने और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका होगा।

Image credits: Instagram- Virat Kohli
Hindi

बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए विराट को चाहिए 80 रन

विराट 80 रन बना लेते हैं तो पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। विराट ने अब तक 121 T20I खेले हैं। उन्होंने 4066 बनाए हैं। 

Image credits: Instagram- Virat Kohli
Hindi

बाबर आजम ने बनाए हैं 4145 रन

बाबर आजम ने T20I में सबसे अधिक 4145 बनाए हैं। उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को 80 रनों की जरूरत है। पाकिस्तान T20 विश्व कप 2024 से बाहर हो गया है।

Image credits: Instagram- Virat Kohli
Hindi

बाबर ने विराट से छीन ली थी नंबर 1 की कुर्सी

विराट टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। पहले चार मैचों में खराब फॉर्म के कारण बाबर ने उनकी नंबर 1 की कुर्सी छीन ली।

Image credits: Instagram- Virat Kohli
Hindi

रोहित शर्मा ने बनाए हैं 4050 रन

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 155 टी20 मैचों में 4050 रन हैं। उन्हें बाबर से आगे निकलने के लिए 96 रनों की जरूरत है।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाज

बाबर आजम (पाकिस्तान) 4145, विराट कोहली (भारत) 4066, रोहित शर्मा (भारत) 4050, पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) 3601 और मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) 3531

Image Credits: Instagram- Virat Kohli