Hindi

T20 WC के बीच बेटी संग बीच किनारे चिल कर रहे कैप्टन रोहित शर्मा- PICS

Hindi

फादर ड्यूटी निभाते रोहित शर्मा

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच रोहित शर्मा अपनी बिटिया समायरा शर्मा के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए और बीच के किनारे दोनों सैंड कैसल बनाते दिखें।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

फैमिली के साथ किया टाइम स्पेंड

रोहित शर्मा अपनी कैप्टन ड्यूटी निभाने के साथ ही अपनी फैमिली के साथ भी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। वह अपनी वाइफ और बेटी के साथ अमेरिका में घूमने निकलें।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

कूल लुक में नजर आए कप्तान रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने प्रिंटेड ओवर साइज शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी किया। वहीं, रितिका ने पर्पल कलर की मिडी ड्रेस और समायरा ने बहुत सुंदर आइवरी कलर की फ्रॉक पहनी।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

रोहित शर्मा का स्टाइलिश लुक

इससे पहले रोहित शर्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह व्हाइट शॉर्ट्स और व्हाइट शर्ट पहने काफी हैंडसम लग रहे हैं और ग्रीन कलर की टोपी लगाई हुई है।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

रोहित की कप्तानी में बैक टू बैक भारत में जीते मैच

t20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने तीनों मुकाबले में जीत दर्ज की है। पहले उसने आयरलैंड फिर पाकिस्तान और अभी हाल ही में अमेरिका को हराया।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

सुपर 8 में पहुंची भारतीय टीम

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में भारतीय टीम सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अब उसका आखिरी मैच 15 जून को कनाडा से होगा।

Image credits: Instagram@rohitsharma45
Hindi

t20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा के रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने t20 वर्ल्ड कप के तीन मुकाबले में अब तक 68 रन अपने नाम किए हैं। वहीं, ओवरऑल t20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4042 रन है।

Image credits: Instagram@rohitsharma45

भारत के लिए खतरा साबित हो सकता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें तस्वीरें

लगान में होते भारतीय खिलाड़ी, तो दिखते ऐसे, विराट का लुक तो देखें जरा

शहीन अफरीदी से लेकर इमाद वसीम की वाइफ है बला की खूबसूरत- See Pics

मिसेज धोनी ने अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिपीट की पुरानी ड्रेस