Hindi

Hitman रोहित शर्मा की 7 महंगी चीजें, एक में तो कोहली को भी छोड़ा पीछे

Hindi

रोहित शर्मा की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए से ज्यादा है और वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सी फेसिंग घर में रहते हैं रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का मुंबई के वर्ली में एक शानदार अपार्टमेंट है। यह घर 6000 स्क्वायर फीट में बना हुआ है। जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपए है। उनके घर से समुद्र का शानदार नजारा दिखता है।

Image credits: Instagram
Hindi

15 करोड़ रुपए का गेस्ट हाउस

30 करोड़ के घर के अलावा रोहित शर्मा के पास खंडाला में एक बड़ा गेस्ट हाउस भी है, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जाती है। रोहित अक्सर अपनी फैमिली के साथ यही हॉलीडे मानते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित शर्मा की सबसे महंगी घड़ी

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को घड़ियों का भी बहुत शौक है। उनके कलेक्शन में हुबोल्ट फेरारी घड़ी भी शामिल है, जिसकी कीमत करीब 27 लाख रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

हुबोल्ट क्लासिक का शानदार कलेक्शन

हुबोल्ट फेरारी के साथ ही रोहित शर्मा के पास इसी ब्रांड की क्लासिक कलेक्शन वॉच भी है, जिसकी कीमत ₹500000 बताई जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

3 करोड़ की लैंबॉर्गिनी से घूमते हैं कप्तान साहब

रोहित शर्मा का कार कलेक्शन भी कमाल का है। उनके पास लैंबॉर्गिनी URUS है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ 10 लाख रुपए बताई जाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

बीएमडब्ल्यू है शर्मा जी की फेवरेट कार

लैंबॉर्गिनी के अलावा रोहित शर्मा के पास BMW-M5 सीरीज की कार भी है और रोहित अक्सर इसी से सफर करते हैं। जिसकी कीमत करीब 1.35 करोड़ है।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित के कार कलेक्शन में है मर्सिडीज

रोहित शर्मा के लग्जरी कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी और बीएमडब्ल्यू के अलावा मर्सिडीज GLS 350D कार भी है। उन्होंने पहले यह कार खरीदी थी, जिसकी कीमत 95 लाख रुपए है। 

Image credits: Instagram

T20 World Cup:बाबर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट को चाहिए 80 रन

T20 WC 2024 के बीच अपने बच्चों के साथ Father's day मानेंगे ये क्रिकेटर

T20 WC के बीच बेटी संग बीच किनारे चिल कर रहे कैप्टन रोहित शर्मा- PICS

भारत के लिए खतरा साबित हो सकता ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, देखें तस्वीरें