भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह आज अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए है।
करुण नायर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया। वह आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन बनाए थे।
भारत के पूर्व गेंदबाज आरपी सिंह 6 दिसंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 14 टेस्ट मैच में 40, 58 वनडे में 69 और 10 t20 में 15 विकेट चटकाए हैं।
श्रेयस अय्यर 6 दिसंबर को अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में उनका बल्ला भी जमकर बोला। उन्होंने दो शतक लगाए और 11 मैचों में 530 रन अपने नाम किए।
रवींद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1986 को नवागाम, गुजरात में हुआ। इस साल वह अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल वर्ल्ड कप में वो सबसे ज्यादा 16 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने हैं।