Hindi

शमी से बुमराह तक...ये हैं ODI वर्ल्डकप 2023 के सबसे खतरनाक बॉलर्स

Hindi

वनडे वर्ल्डकप 2023 में गेंदबाजी

वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों की गेंदबाजी देखी जाए तो वह कमाल की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बॉलिंग के दम पर ही सेमीफाइनल में जीत हासिल की है।

Image credits: x
Hindi

घातक रही है भारतीय बॉलिंग

भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी इस वक्त वर्ल्ड की सबसे घातक यूनिट बन गई है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव व जडेजा फॉर्म में हैं।

Image credits: x
Hindi

नंबर 1 पर पहुंचे मोहम्मद शमी

भारत के स्टार गेंदबाज बनकर उभरे मोहम्मद शमी 23 विकेट लेकर वर्ल्डकप 2023 के टॉप बॉलर बन गए हैं। शमी ने 1 मैच में 7 विकेट और दो मैचों में 5-5 विकेट चटकाए हैं।

Image credits: x
Hindi

शमी के नाम गेंदबाजी रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।विश्वकप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर हैं। शमी ने भारत की ओर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Image credits: x
Hindi

नंबर दो पर एडम जंपा हैं

गेंदबाजी में नंबर दो की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा हैं। वनडे वर्ल्डकप 2023 में एडम जंपा अभी तक 22 विकेट ले चुके हैं। भारत को जंपा की कड़ी चुनौती मिलेगी।

Image credits: x
Hindi

नंबर 3 पर दिलशान मदुशंका

श्रीलंकाई टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन उनके तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने अपनी बॉलिंग से सबको प्रभावित किया है। मदुशंका के नाम 21 विकेट हैं।

Image credits: x
Hindi

नंबर चार पर कोएत्जी

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बॉलर गेराल्ड कोएत्जी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 4 की पोजीशन पर हैं। कोएत्जी ने सेमीफाइन तक कुल 20 विकेट चटकाए हैं।

Image credits: x
Hindi

नंबर 5 पर हैं बुमराह

वनडे वर्ल्डकप 2023 के सबसे घातक गेंदबााजों की लिस्ट में भारत के दूसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। बुमराह सबसे इकोनॉमिकल भी रहे हैं।

Image credits: x

सूट से लेकर शॉर्ट्स तक WC2023 में इस अंदाज में नजर आईं अनुष्का शर्मा

8वीं बार 'चोकर्स' टैग नहीं मिटा पाए अफ्रीकी, इन प्लेयर्स के निकले आंसू

इस मैदान पर होगा India vs Australia फाइनल, देखें NMS की खासियत

क्रिकेट से दूर बीवी बच्चों के साथ यहां छुट्टियां मना रहे एमएस धोनी