वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची दोनों टीमों की गेंदबाजी देखी जाए तो वह कमाल की है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बॉलिंग के दम पर ही सेमीफाइनल में जीत हासिल की है।
भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी इस वक्त वर्ल्ड की सबसे घातक यूनिट बन गई है। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव व जडेजा फॉर्म में हैं।
भारत के स्टार गेंदबाज बनकर उभरे मोहम्मद शमी 23 विकेट लेकर वर्ल्डकप 2023 के टॉप बॉलर बन गए हैं। शमी ने 1 मैच में 7 विकेट और दो मैचों में 5-5 विकेट चटकाए हैं।
मोहम्मद शमी एक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।विश्वकप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले बॉलर हैं। शमी ने भारत की ओर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी में नंबर दो की पोजीशन पर ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जंपा हैं। वनडे वर्ल्डकप 2023 में एडम जंपा अभी तक 22 विकेट ले चुके हैं। भारत को जंपा की कड़ी चुनौती मिलेगी।
श्रीलंकाई टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई लेकिन उनके तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने अपनी बॉलिंग से सबको प्रभावित किया है। मदुशंका के नाम 21 विकेट हैं।
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बॉलर गेराल्ड कोएत्जी सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर 4 की पोजीशन पर हैं। कोएत्जी ने सेमीफाइन तक कुल 20 विकेट चटकाए हैं।
वनडे वर्ल्डकप 2023 के सबसे घातक गेंदबााजों की लिस्ट में भारत के दूसरे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। बुमराह सबसे इकोनॉमिकल भी रहे हैं।