Hindi

पीवी सिंधु या सानिया मिर्जा, किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

Hindi

चर्चा में पीवी सिंधु और सानिया

दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता शटलर स्टार पीवी सिंधु और टेनिस क्रिकेटर सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

Image credits: INSTA/mirzasaniar, pvsindhu1
Hindi

पीवी सिंधु की शादी

पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं के साथ होने जा रही है। शादी के लिए उदयपुर को डेस्टिनेशन चुना गया है।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

शामिल होंगी बड़े-बड़े हस्तियां

शटलर स्टार की शादी में सचिन तेंदुलकर, पीएम मोदी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के साथ-साथ सिनेमा जगत से भी कई बड़ी हस्तियां शामिल होने वाली हैं।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

पैसों में कौन आगे?

आज हम आपको बताएंगे, कि पैसों के मामले में पीवी सिंधु और सानिया मिर्जा में कौन आगे है। दोनों ही बहुत बड़ी स्पोर्ट्स वूमेन मानी जाती हैं।

Image credits: INSTA/mirzasaniar, pvsindhu1
Hindi

पीवी सिंधु की कमाई

कमाई के मामले में भी पीवी सिंधु हिट हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास कल 60 करोड़ रुपए के आसपास संपत्ति बताई जाती है।

Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi

सानिया मिर्जा की कमाई

सानिया मिर्जा की कमाई पर एक नजर डालें, तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सानिया के पास 25 करोड़ रुपए के आसपास संपत्ति उपलब्ध है।

Image credits: INSTA/mirzasaniar
Hindi

पॉपुलर है दोनों खिलाड़ी

पापुलैरिटी के मामले में पीवी सिंधु और सानिया मिर्जा दोनों ही एक दूसरे से कम नहीं हैं। दोनों की फैन फॉलोइंग भी अच्छी-खासी है। इनके पास गाड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन है।

Image credits: INSTA/mirzasaniar

क्यों श्रेयस अय्यर के लिए लकी रहा साल 2024?

पीवी सिंधु की शादी वाले होटल का किराया कितना है? नाव से जाएंगे मेहमान

स्मृति मंधाना की कमाई जानकर पकड़ लेंगे सिर, करोड़ों में करती हैं डील

सारा के हॉटनेस ने लगाई पानी में आग! फैन ने सिडनी टेस्ट में बुलाया