दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु की शादी 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साईं के साथ होने जा रही है। इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
कहां होगी शादी?
रिपोर्ट के अनुसार, पीवी सिंधु की शादी राजस्थान के उदयपुर में उदय सागर झील में बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में होगी। शाही अंदाज में दोनों शादी करने वाले हैं।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल
शटलर स्टार की शादी की गवाह बड़ी-बड़ी हस्तियां बनने जा रहे हैं। इस लिस्ट में फिल्मी दुनिया, खेल जगत और राजनीति पार्टी के लोग शामिल हैं।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
तीन अलग-अलग जगहों पर शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदयपुर की तीन ऐतिहासिक जगहों पर शादी होगी। इसके लिए लीला महल, जग मंदिर और झील महल को सेलेक्ट किया गया है।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
नाव से जाएंगे मेहमान
शादी की जगह की सजावट शाही अंदाज में की गई है। इसमें राजस्थानी झलक देखने को मिलेगी। मेहमानों को नाव से शादी वाली जगह तक पहुंचाई जाएगी।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
लाखों में है होटल का किराया
राफेल्स होटल में कुल 101 कमरे बने हुए हैं। झील के बीच स्थित इस फाइव स्टार होटल को एक रात के लिए बुक करने के लिए 50 हजार से 1 लाख है। इसमें दो सुइट है जिसका किराया 1,44,000 है।
Image credits: INSTA/pvsindhu1
Hindi
शादी में पीएम मोदी को गया निमंत्रण
पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया है। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी भी शामिल होंगे।