Hindi

स्मृति मंधाना इस बड़ी कंपनी की हैं मालकिन, करोड़ों में होती है कमाई

Hindi

चर्चित क्रिकेटर स्मृति मंधाना

भारतीय टीम की महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। वह अपने खेल और खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

RCB की हैं कप्तान?

WPL 2025 में स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कप्तानी करती हुई नजर आ रही हैं। पहले मैच में उनकी टीम ने गुजरात जायंट्स को हरा दिया था।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

दिला चुकी हैं WPL ट्रॉफी

पिछले सीजन स्मृति मंधाना ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को खिताब जिताया था। उनकी टीम ने दमदार प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया था।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

कई बड़ी कंपनियों की मालकिन

स्मृति मंधाना खेल के साथ-साथ बाहरी दुनिया में भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह कई बड़ी कंपनियों को मालकिन हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति मंधाना की ब्रांड एंबेसडरशिप

स्मृति मंधाना ग्रूम इंडिया सैलून एंड स्पा से जुड़ी हुई हैं। इसके अलावा D2C स्किनकेयर की ब्रांड एंबेसडर हैं। साथ ही बाटा पावर के साथ भी हिस्सा है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कई अन्य ब्रांडो के साथ हैं स्मृति

इतना ही नहीं, स्मृति मंधाना रेड बुल, हर्बललाइफ, हुंडई, बूस्ट, एक्टिवास बैंक, JBL, पीएनबी मेटलाइफ, SBI, रैंगलर, नाइकी और गल्फ ऑयल के साथ जुड़ी हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

स्मृति मंधाना की अन्य हिस्सेदारी

स्मृति मंधाना भारतीय खेल उपकरण निर्माता एसजी क्रिकेट के साथ भी जुड़ी हुई हैं। इन जगहों से इस खिलाड़ी को काफी अच्छी कमाई होती है।

Image credits: insta/smriti_mandhana

हिरोइन से कम नहीं हैं इस विदेशी क्रिकेटर की वाइफ, देखें 5 लाजवाब तस्वीरें

मॉडल से कम नहीं हैं RCB की ये खिलाड़ी, देखें 6 खूबसूरत तस्वीरें

स्मृति मंधाना को उनके बॉयफ्रेंड ने प्यार का इजहार कैसे किया था?

Champions Trophy में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 धाकड़ गेंदबाज, एक है यॉर्कर किंग