Hindi

स्मृति मंधाना खाने में क्या बनाना पसंद करती हैं?

Hindi

आज मैदान पर दिखेंगी स्मृति मंधाना

स्मृति मंधाना आज क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से नजर आने वाली हैं। उनकी टीम RCB का सामान गुजरात जायंट्स के साथ बेंगलुरु में होगा।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

हार चुकी हैं लगातार 2 मैच

स्मृति मंधाना की RCB टीम को पिछले 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मुंबई इंडियंस ने मात दी, फिर सुपर ओवर में यूपी ने हरा दिया।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

हैट्रिक हार से बचना चाहेगी RCB

अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लगातार तीसरी हार से बचने के लिए जीतना जरूरी है। साथ ही, प्लेऑफ के लिए भी टीम स्मृति मंधाना के लिए अहम मैच है।

Image credits: insta/royalchallengers.bengaluru
Hindi

पर्सनल लाइफ में चर्चा

स्मृति मंधाना केवल क्रिकेट के मैदान ही नहीं, बल्कि पर्सनल लाइफ में भी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

खाना बनाने का शौक

क्रिकेट खेलने के अलावा स्मृति मंधाना को फ्री समय में खाना बनाने का भी काफी ज्यादा शौक है। इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्रिकेटर नहीं होती, तो क्या बनती?

स्मृति मंधाना ने इंटरव्यू में बताया था, कि यदि वह क्रिकेटर नहीं होती तो एक शेफ बनतीं। पहले उन्हें खाना बनाने के लिए काफी समय मिल जाता था।

Image credits: Pinterest
Hindi

ले चुकी हैं मास्टर ट्रेनिंग

खाने में पंजाबी व्यंजन बनाने की क्लास भी स्मृति मंधाना ने ली है। उन्होंने कहा था कि "मुझे पनीर टिक्का मसाला और सब कुछ बनाना आता है।"

Image credits: Pinterest

विराट कोहली की सबसे पसंदीदा कार कौन-सी है? देखें प्राइस और लुक

स्मृति मंधाना की एक गलती से हुआ बड़ा नुकसान, हार से चुकानी पड़ी कीमत

हॉट अंदाज से पानी में आग लगाती हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र, देखें 5 तस्वीरें

शिव जी के सच्चे भक्त हैं टीम इंडिया के 2 बड़े खिलाड़ी, एक ने बॉडी पर छपवा रखी है टैटू