Hindi

रिधिमा पाठक की कमाई जानकर रह जाएंगे दंग

Hindi

सुर्खियों में रिधिमा पाठक

खूबसूरत महिला स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर व एंकर रिधिमा पाठक इस समय सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में आ गई हैं। अचानक हर तरफ उनके नाम के चर्चे शुरू हो चुके हैं।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

BPL से बाहर हुईं

रिधिमा पाठक को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अचानक से बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) से बाहर कर दिया है। वो वहां जाकर बतौर प्रेजेंटेटर काम कर रही थीं।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

कहां की रहने वाली हैं?

रिधिमा पाठक का जन्म 17 फरवरी 1990 में झारखंड राज्य की राजधानी रांची में हुआ था, जहां से एमएस धोनी आते हैं। उनकी वर्तमान आयु 35 साल हैं।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

रिधिमा पाठक का पेशा क्या है?

रिधिमा पाठक वैसे तो फिलहाल स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर के तौर पर काम कर रही हैं, लेकिन इसके अलावा उनके पास मॉडल, एक्टर, वॉइस आर्टिस्ट और टीवी प्रेजेंटर का अनुभव है।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

रिधिमा पाठक की कमाई

रिधिमा की कमाई पर एक नजर डालें, तो स्पोर्ट्सदुनिया के अनुसार, 2025 में उनकी नेटवर्थ करीब 1.8 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई का जरिए कई सारे हैं।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

कहां तक पढ़ी हैं?

रिधिमा पाठक की पढ़ाई देखें, तो वो पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग कर रखी हैं। इसके अलावा कैम्ब्रिज हाई स्कूल, मुंबई से भी पढ़ाई कर चुकी हैं। उनके पास काफी अनुभव है।

Image credits: instagram/ridhimapathak
Hindi

ब्राह्मण फैमिली से आती हैं रिधिमा

रिधिमा पाठक एक ब्राह्मण हिंदू फैमिली से आती हैं। मीडिया और स्पोर्ट्स प्रेजेंटिंग में उन्हें काफी अधिक रुचि है, जिसके चलते आज वो पूरे विश्व में जानी जाती हैं।

Image credits: instagram/ridhimapathak

सोफी शाइन की इन्हीं देसी अदाओं के कायल हुए शिखर धवन, साड़ी में लगती हैं कमाल

'सेल्फी लवर' कहलाती हैं सारा तेंदुलकर, देखें 5 अनसीन तस्वीरें

मुस्तफिजुर रहमान की पत्नी कहां तक पढ़ी हैं?

NZ के खिलाफ वनडे में विराट कोहली के निशाने पर 5 महारिकॉर्ड