Hindi

Rohit Sharma का Cute अंदाज, बेटी समायरा के साथ देखें 8 Special Moment

Hindi

रोहित शर्मा की बेटी समायरा शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। उनकी बेटी समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था। वहीं, पिछले साल उन्होंने एक बेटे कभी वेलकम किया।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

रोहित और समायरा के स्पेशल मोमेंट

रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं। इस तस्वीर में समायरा थोड़ी उदास नजर आ रही हैं, तो रोहित उसे फोरहेड पर किस करते हुए दिखें।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

पापा और बेटी की मस्ती

मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने रोहित शर्मा अपनी बेटी को गोद में उठाए उसके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

रोहित-समायरा का वीकेंड वाइव

रोहित अक्सर क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद अपने फैमिली के साथ ट्रिप प्लान करते हैं। मालदीव वेकेशन के दौरान रोहित अपनी बेटी समायरा को प्यार से गले लगाते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

बेटी समायरा का मिल्क टाइम

रोहित शर्मा अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर अपनी बेटी के साथ टाइम स्पेंड करते हैं। जब वह छोटी थी तो रोहित उन्हें प्यार से दूध की बोतल पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

रोहित समायरा की ट्यूनिंग

इस पिक्चर में रोहित और समायरा एक जैसी ब्लैक कलर की हूडी पहने नजर आ रहे हैं। समायरा बेहद क्यूट लग रही हैं और रोहित उसे पीछे से किस करते हुए दिख रहे हैं।

Image credits: Instagram@samairasharma045
Hindi

पापा की लाडली समायरा शर्मा

रोहित शर्मा जहां स्ट्रीट पर वॉक करते हुए दिख रहे हैं, तो उनकी बिटिया जमीन पर कदम भी ना रखें, इसलिए वह उसे कंधे पर बिठाए हुए नजर आ रहे हैं। 

Image credits: Instagram@samairasharma045

Ritika से पहले Rohit Sharma का पहला 'प्यार' कौन था?

'हिटमैन' Rohit Sharma के टैलेंट की खोज किसने की थी?

अभिषेक शर्मा पर आया इस बॉलीवुड हसीना का दिल?

'हैंडसम जेंटलमैन...' सारा तेंदुलकर किसके अंदाज पर हार बैठीं दिल?