मुंबई में एंटीलिया में यूनाइटेड इन ट्रायम्फ कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप जीतने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान वो अपनी वाइफ रितिका के साथ नजर आए।
वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर रेड एंड ब्लैक कलर की इंडो वेस्टर्न साड़ी में नजर आईं। इसके साथ उन्होंने कोर्सेट ब्लाउज पहना और बालों में स्लीक बन बनाया।
इस दौरान नीता अंबानी के साथ भारतीय महिला ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप टीम की कप्तान दीपिका टीसी भी नजर आई, उन्हें ब्लाइंड T20 वर्ल्ड कप 2025 जीतने पर सम्मानित किया गया।
हार्दिक पांड्या इस इवेंट में अपनी गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ नजर आए। हार्दिक ने जहां ब्लैक सूट पहना, तो माहिका ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में दिखीं।
जेमिमा रॉड्रिक्स भी इस इवेंट में ब्लैक आउटफिट में नजर आई। उन्होंने ब्लैक कलर का लूज पैंट पहना और उसके साथ स्ट्रेपलेस फ्लोरल प्रिंट टॉप पहनकर अपने लुक को पूरा किया।
इस इवेंट में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल नेवी ब्लू कलर का सूट पहने नजर आए। इसके साथ उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पेयर की और वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
इस इवेंट में भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा भी शामिल हुई, वो ब्लैक कलर की लॉन्ग मिडी ड्रेस में दिखीं।
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी अपनी वाइफ के साथ नजर आए। बुमराह ने जहां ब्लैक कलर का ओवर साइज सूट पहना, तो संजना ब्लैक और व्हाइट स्ट्राइप्ड मिडी ड्रेस में दिखीं।