भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रितिका सजदे की शादी के आज 9 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों ने 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
9वें सालगिरह पर रितिका का दिखा प्यार
अपनी शादी के सालगिरह पर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह अपने परिवार संग काफी खुश नजर आ रही हैं।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
समुद्र किनारे की खूबसूरत तस्वीर
रितिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर किया है। इसमें वह समुद्र किनारे अपनी बेटी और पति रोहित के साथ नजर आ रही हैं।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
बेटे का भी क्या जिक्र
इस खूबसूरत तस्वीर में रोहित, रितिका और उनकी बेटी के पीछे एक वेलकम जूनियर नाम का खूबसूरत आर्ट भी बनाया हुआ है। यह उनके बेटे के लिए है।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
रोहित की बेटी के साथ मस्ती
पोस्ट की दूसरी तस्वीर में रोहित शर्मा अपनी बेटी समायरा के साथ समुद्र में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। बेटी को रोहित गोद में उठाए हुए हैं।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
T20 2024 विश्व कप की तस्वीर
भारत ने इसी साल T20 का खिताब भी अपने नाम किया। अपनी तीसरी तस्वीर में रितिक ने उसी का जिक्र किया है। इस तस्वीर में वह अपने पति और बेटी के साथ नजर आ रही हैं।
Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi
पति के साथ खुश दिखीं रितिका
रितिका इस तस्वीर में अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। वह काफी खोज दिखाई दे रही हैं। यह एक सेल्फी है, जो रोहित शर्मा के द्वारा लिया गया है।