Hindi

सचिन तेंदुलकर को पहली बार प्यार कहां हुआ था? फिल्मी है लव स्टोरी

Hindi

52 साल के हुए सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। 24 अप्रैल 2025 को वो 52 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनका जलवा रहा है।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियां

क्रिकेट के मैदान पर तो सचिन तेंदुलकर के कारनामे हरेक फैंस जानते हैं। लेकिन, इसके अलावा पर्सनल लाइफ में भी सचिन काफी सुर्खियों में रहे हैं।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

कौन हैं सचिन की वाइफ?

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वाइफ का नाम अंजली तेंदुलकर है। दोनों की लव स्टोरी काफी प्रेरणादायक रही है। काफी कम उम्र में दोनों को प्यार हुआ था।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

कब मिले थे सचिन और अंजली?

सचिन तेंदुलकर और अंजली मेहता की मुलाकात उस समय हुई थी, जब क्रिकेटर 17 साल के थे। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, जब वो इंग्लैंड से लौट रहे थे।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

एयरपोर्ट क्यों गई थी अंजली?

अंजली मेहता मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां को रिसीव करने के लिए गई थीं। दोनों जब पहली बार आमने-सामने हुए, तो उसी समय दिल हार बैठे थे।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

पहला फोन कॉल

एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने बताया था, कि कैसे सचिन तेंदुलकर का नंबर उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि मैंने फोन किया और बोला "मैं अंजली बोल कर हूं। आपको मैंने एयरपोर्ट पर देखा था।

Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi

5 साल डेट के बाद शादी

सचिन और अंजली ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया। लेकिन, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। 1994 में दोनों की सगाई हुई। 1995 में शादी हुई।

Image credits: Insta/sachintendulkar

सारा तेंदुलकर को मिल गया नया दोस्त? विदेश जाकर किया बड़ा खुलासा

IPL 2025 में KKR क्यों हो गई सबसे बेकार? जानें 5 बड़ी वजह

38 की उम्र में भी जवां लगती हैं सानिया मिर्जा, देखें 5 हॉट तस्वीरें

गिल का दिल तोड़कर घूमने निकलीं सारा तेंदुलकर? देखें फोटोशूट की 5 तस्वीरें