क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का आज जन्मदिन है। 24 अप्रैल 2025 को वो 52 साल के हो चुके हैं। क्रिकेट के मैदान पर उनका जलवा रहा है।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियां
क्रिकेट के मैदान पर तो सचिन तेंदुलकर के कारनामे हरेक फैंस जानते हैं। लेकिन, इसके अलावा पर्सनल लाइफ में भी सचिन काफी सुर्खियों में रहे हैं।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
कौन हैं सचिन की वाइफ?
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की वाइफ का नाम अंजली तेंदुलकर है। दोनों की लव स्टोरी काफी प्रेरणादायक रही है। काफी कम उम्र में दोनों को प्यार हुआ था।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
कब मिले थे सचिन और अंजली?
सचिन तेंदुलकर और अंजली मेहता की मुलाकात उस समय हुई थी, जब क्रिकेटर 17 साल के थे। दोनों की पहली मुलाकात मुंबई एयरपोर्ट पर हुई, जब वो इंग्लैंड से लौट रहे थे।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
एयरपोर्ट क्यों गई थी अंजली?
अंजली मेहता मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी मां को रिसीव करने के लिए गई थीं। दोनों जब पहली बार आमने-सामने हुए, तो उसी समय दिल हार बैठे थे।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
पहला फोन कॉल
एक इंटरव्यू के दौरान अंजलि ने बताया था, कि कैसे सचिन तेंदुलकर का नंबर उन्हें मिला। उन्होंने कहा कि मैंने फोन किया और बोला "मैं अंजली बोल कर हूं। आपको मैंने एयरपोर्ट पर देखा था।
Image credits: Insta/sachintendulkar
Hindi
5 साल डेट के बाद शादी
सचिन और अंजली ने एक दूसरे को 5 सालों तक डेट किया। लेकिन, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। 1994 में दोनों की सगाई हुई। 1995 में शादी हुई।