Hindi

आईपीएल 2025 में KKR क्यों हो गई सबसे बेकार? जानें 5 बड़ी वजह

Hindi

IPL 2025 में KKR की हालत खराब

डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की हालात IPL 2025 काफी नाजुक हो चुकी है। स्थिति अब यह आ गई है, कि अगले सभी मुकाबले जीतने होंगे, नहीं तो प्लेऑफ से बाहर जाएंगे।

Image credits: ANI
Hindi

बर्बाद होने की क्या है पांच बड़ी वजह?

इसी बीच आईए आज हम आपको उन 5 सबसे बड़े कारणों के बारे में बताएंगे, जिसके लिए KKR के लिए IPL 2025 का सीजन अभी तक बेकार गया है।

Image credits: ANI
Hindi

23 करोड़ वाला खिलाड़ी फेल

KKR ने ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर पर 23 करोड़ रुपए खर्चे किए और RTM का इस्तेमाल किया। लेकिन इस खिलाड़ी ने अभी तक कुछ खास योगदान नहीं दिया।

Image credits: ANI
Hindi

श्रेयस अय्यर को निकाला बाहर

IPL 2024 का खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर पर फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया। टीम ने इस विस्फोटक खिलाड़ी को आसानी से पंजाब में जाने दिया।

Image credits: ANI
Hindi

फिल साल्ट जैसा ओपनर खोया

कोलकाता की तीसरी सबसे बड़ी गलती ओपनर फिल साल्ट का खोना है। इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया था। लेकिन फिर भी में जाने दिया।

Image credits: X/ Knight Club : KKR
Hindi

अंगकृष रघुवंशी की नौवें नंबर पर बैटिंग

इसके अलावा टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे अंगकृष रघुवंशी को GT के खिलाफ नौ नंबर पर भेजा। जबकि इस खिलाड़ी ने मिडिल ऑर्डर में 30, 22*, 26, 50, 5 और 37 बनाए थे।

Image credits: ANI
Hindi

रमनदीप पर भरोसा दिखाना

टीम के लिए सबसे बड़ा नुकसान रमनदीप सिंह के रूप में रहा है। इस बल्लेबाज के बल्ले से 5 मैचों में 6*, 22, 1, 0, 1 रन निकले हैं। इसके बावजूद भी इन्हें मौका दिया जा रहा है।

Image credits: ANI

38 की उम्र में भी जवां लगती हैं सानिया मिर्जा, देखें 5 हॉट तस्वीरें

गिल का दिल तोड़कर घूमने निकलीं सारा तेंदुलकर? देखें फोटोशूट की 5 तस्वीरें

लोग बोलेंगे हॉटी.. पहनें जैस्मीन वालिया की ये 5 स्टाइलिश ड्रेस

IPL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज, विराट कोहली ने रचा इतिहास