लोग बोलेंगे हॉटी.. पहनें जैस्मीन वालिया की ये 5 स्टाइलिश ड्रेस
Cricket Apr 21 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:Intagram own
Hindi
जैस्मीन वालिया के जलवे
हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफेंड्र जैस्मीन वालिया के इन दिनों काफी जलवे हैं। सोशल मीडिया पर वह लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं।
Image credits: Intagram own
Hindi
हार्दिक को कर रहीं डेट?
जैस्मीन को आईपीएल 2025 में भी लगातार मुंबई इंडियंस के सपोर्ट में देखा जा रहा है। मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। ऐसे में उनकी डेटिंग की खबरों ने तुल पकड़ लिया है।
Image credits: Intagram own
Hindi
लगती हैं काफी स्टाइलिश
हार्दिक की GF जैस्मीन वालिया पेशे से ब्रिटिश सिंगर हैं। उनका स्टाइल किसी हीरोइन से कम नहीं लगता। उनकी अदाओं पर लाखों फैंस दीवाने बने हुए हैं।
Image credits: Intagram own
Hindi
शॉट ब्लैक ड्रेस में बवाल
इस शॉटब्लैक ड्रेस में जैस्मिन वालिया एकदम बवाल लग रही हैं। उनकी खूबसूरती और हॉटनेस उनके चाहनेवालों का ध्यान खींच रहा है। स्टाइल भी बेहद कमाल का है।
Image credits: Intagram own
Hindi
पिंक साड़ी में लगीं हॉट
इस तस्वीर में जैस्मिन वालिया ने पिंक कलर की लाजवाब साड़ी पहन रखी है, जिसमें उनका स्वैग एकदम हीरोइन की तरह दिखाई दे रहा है। उनका पोज भी दिल जीतने वाला है।
Image credits: Intagram own
Hindi
व्हाइट में लगती हैं हसीना
जैस्मीन ने इस तस्वीर में व्हाइट रंग की ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं। उनका अंदाज देख ऐसा लग रहा है, जैसे कोई हीरोइन मूवी की शूटिंग कर रही हों।
Image credits: Intagram own
Hindi
रेड ड्रेस में लग रहीं कयामत
इंस्ट्राग्राम पर शेयर की गई जैस्मीन वालिया इस तस्वीर में लाल रंग की हॉट ड्रेस पहनी हुई हैं। उनकी खूबसूरती देख आपका भी दिल पिघल रहा होगा।