Hindi

पानी में मस्ती करतीं हुईं सारा तेंदुलकर की 5 खूबसूरत तस्वीरें

Hindi

सारा तेंदुलकर का जलवा

सचिन तेंदुलकर की लाडली बेटी सारा दिन करके जलवे इन दिनों काफी ज्यादा हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

शेयर करती हैं तस्वीरें

सारा तेंदुलकर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर लगातार एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। फैंस को भी उनके पोस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

पानी में सारा की मस्ती

सारा तेंदुलकर घूमने फिरने की काफी ज्यादा शौकीन हैं। उन्हें कई बार बीच पर मस्ती करते हुए देखा गया है। आईए उनके समुद्र किनारे कुछ तस्वीरों पर नजर डालते हैं।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

वाटर सर्फिंग का मजा

इस तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं, कि कैसे सारा तेंदुलकर समुद्र की लहरों में वाटर सर्फिंग का मजा लेते हुए दिखाई दे रही हैं। फैंस को उनका अंदाज पसंद आ रहा है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

लहरों के बीच में इन्जॉय

सारा की यह तस्वीर ऑस्ट्रेलिया की है, जहां वह समुद्र की लहरों के बीचो-बीच इन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

पानी में दिखाया हॉट लुक

इस तस्वीर में देख सकते हैं कि कैसे सारा तेंदुलकर समुद्र की पानी में उतरकर हॉट अवतार दिखा रही हैं। सारा की इस खूबसूरत अंदाज का कोई जवाब नहीं है।

Image credits: insta/saratendulkar
Hindi

बीच समुद्र में जमकर इंजॉय

सारा इस तस्वीर में समुद्र के ठीक बगल में बैठी हुई हैं और अपने दिलकश अंदाज से फैंस के दिलों पर छुरियां चला रही हैं। उनकी खूबसूरती का कोई तोड़ नहीं है।

Image credits: insta/saratendulkar

47 की उम्र में हीरोइन को टक्कर देती हैं आकाश चोपड़ा की वाइफ, देखें 5 स्टाइलिश तस्वीरें

Love you... स्मृति मंधाना को किसने किया खुलेआम परपोज? पोस्ट ने मचाई सनसनी

धनश्री वर्मा और सारा तेंदुलकर में कौन ज्यादा अमीर हैं?

KL Rahul नॉनवेज में इस जानवर का खाते हैं मांस?