Hindi

Love you... स्मृति मंधाना को किसने किया खुलेआम परपोज?

Hindi

स्मृति मंधाना के जलवे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आन बान और शान कही जाने वाली स्मृति मंधाना के जलवे देश और दुनिया में पूरी तरह हैं। हर जगह उनके नाम की गूंज है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

क्रिकेट खेलने के अलावा स्मृति मंधाना पर्सनल लाइफ में भी काफी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

शेयर किया नया पोस्ट

इसी बीच स्मृति मंधाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं। उन तस्वीरों में स्मृति का अंदाज और लुक सबका दिल जीत रहा है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

बटरफ्लाई वाला स्टाइल

स्मृति मंधाना ने अपने बटरफ्लाई वाली स्टाइल को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स मिल रहे हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

किसने कहा 'लव यू'

स्मृति मंधाना को देख 'लव यू' कहने वाला कोई और नहीं, बल्कि एक फैन ने उनकी तस्वीर पर यह कह दिया।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

तगड़ी है फैन फॉलोइंग

स्मृति मंधाना के उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 12.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। धीरे धीरे और भी उनकी पहचान बढ़ती ही जा रही है।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

शेयर करती रहती हैं पोस्ट

स्मृति हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हुई नजर आती हैं। फैंस भी उनके पोस्ट का इंतजार बेसब्री से करते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana

धनश्री वर्मा और सारा तेंदुलकर में कौन ज्यादा अमीर हैं?

KL Rahul नॉनवेज में इस जानवर का खाते हैं मांस?

अथिया से पहले 5 लड़कियों को डेट कर चुके हैं KL Rahul, लिस्ट में बीवी की सहेली भी शामिल

घने जंगल में सारा तेंदुलकर को हुआ प्यार, 5 तस्वीरों ने मचाई सनसनी