Hindi

अथिया से पहले 5 लड़कियों को डेट कर चुके हैं KL Rahul

Hindi

केएल राहुल का जन्मदिन

क्रिकेटर केएल राहुल 18 अप्रैल को अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में केएल राहुल के घर एक बिटिया का जन्म हुआ हैं और वह पहली बार अपनी बेटी के साथ अपना बर्थडे मनाएंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

अथिया से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके हैं केएल राहुल

केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को अथिया शेट्टी के साथ शादी की थी और इसी साल मार्च में उनके घर एक बेटी का जन्म हुआ हैं। शादी से पहले दोनों ने कई साल तक एक दूसरे को डेट भी किया।

Image credits: Instagram
Hindi

आकांक्षा रंजन कपूर को डेट कर चुके हैं केएल राहुल

अथिया शेट्टी से पहले केएल राहुल उनकी दोस्त आकांक्षा रंजन कपूर को डेट कर चुके हैं। 2019 में दोनों के रिलेशनशिप की खबर सुर्खियों में थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनम बाजवा

केएल राहुल के लिंक अप की खबर पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ भी रही हैं। दोनों के सोशल मीडिया पर कमेंट्स वायरल हुए थे। इसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें छाई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

सोनल चौहान

2018 में सोनल चौहान के साथ भी केएल राहुल के डेटिंग की खबर थी। केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पारी खेली थी, तब सोनल ने ट्वीट किया था केएल राहुल को खेलते हुए देखकर खुशी हुईं।

Image credits: Instagram
Hindi

निधि अग्रवाल

मुन्ना माइकल की एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी केएल राहुल के डेटिंग की खबर थीं। दोनों को एक साथ कई बार कैफे और डिनर डेट पर स्पॉट किया जा चुका था।

Image credits: Instagram
Hindi

एलिक्सिर नाहर

2016 में केएल राहुल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एलिक्सिर नाहर नाम की लड़की के साथ कई सारी तस्वीर थी, जो एक एंकर, डायरेक्टर और डिजिटल होस्ट हैं। 

Image credits: facebook

घने जंगल में सारा तेंदुलकर को हुआ प्यार, 5 तस्वीरों ने मचाई सनसनी

जमकर होगी तारीफ... पहनें सारा तेंदुलकर के ये 5 स्टाइलिश ड्रेस

काव्या-प्रिटी से भी खूबसूरत, कौन हैं ये IPL टीम की मालकिन? देखें 5 प्यारी Pics

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमाते हैं यूजवेंद्र चहल, कमाई देख छूट जाएंगे पसीने?