Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमाते हैं यूजवेंद्र चहल

Hindi

KKR के खिलाफ चहल का जादू

IPL 2025 में अब तक यूजी चहल का जादू नहीं चला था, लेकिन उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया। उन्होंने 4 ओवर 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 

Image credits: ANI
Hindi

लो स्कोरिंग मैच में फूंकी जान

चहल ने लो स्कोरिंग मैच में जान फूंक डाला। पंजाब की टीम 111 रन पर ही सिमट गई थी, लेकिन यूजी ने अपनी फिरकी से मैच का रुख मोड़ दिया।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23
Hindi

कमाई में हैं हिट

क्रिकेट के मैदान पर धमाकेदार गेंदबाजी करने के अलावा यूजी चहल कमाने के मामले में भी काफी ज्यादा हिट हैं। उनके पास पैसों की खान भरी है।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23
Hindi

ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

क्रिकेट खेलने के साथ-साथ यूजी चहल ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी काफी कमाई करते हैं। ब्रांडों के विज्ञापन करने के लिए वो करोड़ों चार्ज करते हैं।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23
Hindi

कितना मिलता है पैसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजी चहल ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए एक साल में 5 से 7 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। वह कई बड़ी कंपनियों के लिए काम करते हैं।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23
Hindi

कौन सी हैं कंपनियां?

चहल SG, Boat और Nike जैसी कम्पनियों के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट का काम करते हैं। वो इन बड़ी और पॉपुलर ब्रांडो को प्रोमोट करते हैं।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23
Hindi

खुद का भी है ब्रांड

यूजी चहल ने टाइम्स सॉल्यूशन के साथ मिलकर अपना खुद का ब्रांड ‘CheQmate’ लॉन्च किया है। उनकी कंपनी ग्रो भी कर रही है।

Image credits: Insta/yuzi_chahal23

विदेशी लड़की से शादी करने वाले 5 भारतीय क्रिकेटर, 2 का हो चुका है तलाक

स्मृति मंधाना 1 टी20i खेलने के लिए कितने लाख रुपए लेती हैं?

क्या खूब लगती हो! स्मृति मंधाना की इन 5 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल

शराब चखकर करोड़ों कमाती हैं इस विस्फोटक क्रिकेटर की वाइफ