Hindi

शराब चखकर करोड़ों कमाती हैं इस क्रिकेटर की वाइफ

Hindi

IPL में एडन मारक्रम का धमाका

IPL 2025 में LSG के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। इस समय वो प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

चर्चा में मारक्रम की पत्नी

लखनऊ के बल्लेबाज एडन मारक्रम की पत्नी भी इस समय चर्चा में हैं। उनका नाम निकोल डेनियल ओ कॉनर है। वो दिखने में काफी खूबसूरत भी हैं।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

कब से दोनों साथ हैं?

एडन मारक्रम और निकोल डेनियल 13 साल से एक दूसरे के साथ हैं। स्कूल के समय ही दोनों के बीच प्यार हुआ था। साल 2022 में दोनों ने शादी की।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

क्या करती हैं निकोल?

निकोल की बात करें, तो वह एक एंटरप्रेन्योर हैं। 'नादौरा ज्वेलरी' के नाम से उनका एक खुद का ज्वैलरी शॉप भी है। वह खुद मॉडलिंग करती हैं।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

शराब चखने का काम

इसके अलावा डेनियल शराब चखने का काम भी करती हैं। यह बात सच है, कि अल्कोहल मैन्यूफैकचरिंग कंपनी के लिए वह शराब टेस्ट करने का काम करती हैं।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

कितनी होती है कमाई?

रिपोर्ट्स के अनुसार, एडन मारक्रम की पत्नी निकोल की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जाती है। ज्वेलरी शॉप से भी कमाई होती है।

Image credits: Insta/ aidenmarkram
Hindi

इंस्टा पर रहती हैं एक्टिव

निकोल अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। उनके कई सारे फोटोज मारक्रम के साथ भी हैं।

Image credits: Insta/ aidenmarkram

बुमराह से भिड़ने वाले करुण नायर को BCCI कितनी सैलरी देती है?

'Oh My Darling...,' जैस्मीन वालिया की हॉटनेस पर कौन हुआ फिदा? नए पोस्ट ने लगाई आग

हार बैठेंगे दिल... देखें सारा तेंदुलकर की 5 खूबसूरत तस्वीरें

IPL में चेज करते हुए विशाल पारी खेलने वाले 5 तूफानी बल्लेबाज