IPL 2025 में LSG के लिए खेल रहे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडन मारक्रम ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है। इस समय वो प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं।
लखनऊ के बल्लेबाज एडन मारक्रम की पत्नी भी इस समय चर्चा में हैं। उनका नाम निकोल डेनियल ओ कॉनर है। वो दिखने में काफी खूबसूरत भी हैं।
एडन मारक्रम और निकोल डेनियल 13 साल से एक दूसरे के साथ हैं। स्कूल के समय ही दोनों के बीच प्यार हुआ था। साल 2022 में दोनों ने शादी की।
निकोल की बात करें, तो वह एक एंटरप्रेन्योर हैं। 'नादौरा ज्वेलरी' के नाम से उनका एक खुद का ज्वैलरी शॉप भी है। वह खुद मॉडलिंग करती हैं।
इसके अलावा डेनियल शराब चखने का काम भी करती हैं। यह बात सच है, कि अल्कोहल मैन्यूफैकचरिंग कंपनी के लिए वह शराब टेस्ट करने का काम करती हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, एडन मारक्रम की पत्नी निकोल की नेटवर्थ 4 मिलियन डॉलर के आसपास बताई जाती है। ज्वेलरी शॉप से भी कमाई होती है।
निकोल अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह तस्वीरें शेयर करती हुई दिखाई देती हैं। उनके कई सारे फोटोज मारक्रम के साथ भी हैं।
बुमराह से भिड़ने वाले करुण नायर को BCCI कितनी सैलरी देती है?
'Oh My Darling...,' जैस्मीन वालिया की हॉटनेस पर कौन हुआ फिदा? नए पोस्ट ने लगाई आग
हार बैठेंगे दिल... देखें सारा तेंदुलकर की 5 खूबसूरत तस्वीरें
IPL में चेज करते हुए विशाल पारी खेलने वाले 5 तूफानी बल्लेबाज