Hindi

काव्या और प्रिटी से भी खूबसूरत हैं इस IPL टीम की मालकिन

Hindi

IPL की मालकिनों की खूबसूरती

इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों और उनकी टीमों के चर्चे तो होते ही हैं, लेकिन उसी बीच टीमों की मालकिन भी अपनी खूबसूरती को लेकर ट्रेंड में रहती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

काव्या मारन के चर्चे

सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन अपनी खूबसूरती को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं। उन्हें अपनी टीम के सभी मैचों में चियर करते देखा जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रिटी जिंटा भी लिस्ट में

इसी लिस्ट में पंजाब किंग्स की मालकिन प्रिटी जिंटा भी आती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस जिंटा अपनी टीम की जीत पर अपनी स्माइल से पूरा स्टेडियम का दिल जीत लेती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

काव्या, प्रिटी से भी खूबसूरत मालकिन

इसी बीच हम आपको काव्या मारन और प्रिटी जिंटा से कम खूबसूरत नहीं लगने वाली आईपीएल टीम की मालकिन से मिलाते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

डेक्कन चार्जर्स की मालकिन

साल 2008 से लेकर 2011 तक सनराइजर्स हैदराबाद से पहले टीम का नाम डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद था। साल 2009 में टीम ने खिताब भी जीता।

Image credits: Insta/gayatribhatiaofficial
Hindi

मिलिए टीम की मालकिन से

डेक्कन चार्जर्स की मालकिन का नाम गायत्री रेड्डी था। उस वक्त काव्या और प्रिटी के जैसे गायत्री को भी मैदान पर अपनी टीम को चियर करते देखा जाता था।

Image credits: Insta/gayatribhatiaofficial
Hindi

सोशल मीडिया रहती हैं एक्टिव

गायत्री रेड्डी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। उनकी एक से बढ़कर एक प्यारी और खूबसूरत तस्वीरें लोगों का दिल जीत लेती है।

Image credits: Insta/gayatribhatiaofficial
Hindi

टीम को सपोर्ट

गायत्री अपनी टीम डेक्कन चार्जर्स को हमेशा सपोर्ट करने स्टेडियम में जाती थीं। उनके स्माइल और खुशी पर लाखों फैंस भी झूम उठते थे।

Image credits: Insta/gayatribhatiaofficial

ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपए कमाते हैं यूजवेंद्र चहल, कमाई देख छूट जाएंगे पसीने?

विदेशी लड़की से शादी करने वाले 5 भारतीय क्रिकेटर, 2 का हो चुका है तलाक

स्मृति मंधाना 1 टी20i खेलने के लिए कितने लाख रुपए लेती हैं?

क्या खूब लगती हो! स्मृति मंधाना की इन 5 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल