Hindi

Orange Cap की रेस में शामिल 5 घातक बल्लेबाज, एक का नहीं रुक रहा बल्ला

Hindi

IPL 2025 का धमाका जारी

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब तक 36 मुकाबले खेले जा रहे हैं और इस दौरान एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है।

Image credits: ANI
Hindi

ऑरेंज कैप रेस में कौन आगे?

इसी बीच आईए हम आपको बताते हैं, कि आधे आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद ऑरेंज कैप की रेस में कौन से टॉप 5 बल्लेबाजों का नाम लिस्ट में शामिल।

Image credits: ANI
Hindi

निकोलस पूरन

इस साल लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गर्दा बल्लेबाजी की है। उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बनाए हैं और लिस्ट में नंबर 1 पर हैं।

Image credits: ANI
Hindi

साईं सुदर्शन

दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साईं सुदर्शन का नाम आता है। सुदर्शन ने अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 52.14 की औसत से 365 रन बनाए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

जोस बटलर

गुजरात टाइटंस के ही जोस बटलर तीसरे नंबर पर विराजमान हैं। बटलर के बल्ले से अब तक 7 मैचों की 7 पारियों में 63.00 की औसत से 315 रन बनाए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के लिए सीजन खास नहीं रहा है, लेकिन उनके ओपनर यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप रेस में चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 8 मैचों में 38.38 की औसत से 307 बनाए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

मिच मार्श

मिच मार्श ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए अब तक लाजवाब बल्लेबाजी की है और ऑरेंज कैप रेस में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 299 रन बनाए हैं।

Image credits: ANI

Shubman Gill ने तोड़ा Sara Tendulkar का दिल? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

पानी में मस्ती करतीं हुईं सारा तेंदुलकर की 5 खूबसूरत तस्वीरें

47 की उम्र में हीरोइन को टक्कर देती हैं आकाश चोपड़ा की वाइफ, देखें 5 स्टाइलिश तस्वीरें

Love you... स्मृति मंधाना को किसने किया खुलेआम परपोज? पोस्ट ने मचाई सनसनी