Hindi

क्रिकेट टीम से लेकर शराब कंपनी तक के मालिक हैं संजय दत्त

Hindi

क्रिकेट टीम के मालिक बने संजय दत्त

संजय दत्त ने हाल ही में t10 लीग में अपनी दूसरी क्रिकेट टीम खरीदी है, जो जिम्बाब्वे की टीम Harare Hurricanes है।

Image credits: Instagram
Hindi

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भी खरीद चुके हैं संजय दत्त

इससे पहले संजय दत्त पाकिस्तान क्रिकेट लीग में लाहौर कलंदर्स टीम को भी खरीद चुके हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

zim afro t-10 लीग में परफॉर्म करेगी संजय दत्त की टीम

संजय दत्त की टीम Harare Hurricanes जिम एफ्रो t10 लीग में परफॉर्म करेगी, जिसमें 4 अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

शराब कंपनी में संजय दत्त का इन्वेस्टमेंट

संजय दत्त ने हाल ही में अल्कोबेव स्टार्टअप, कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) में शराब कंपनी में भी निवेश किया है। यह कंपनी 28 अक्टूबर 2021 को रजिस्टर हुई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

संजय दत्त के बिजनेस

संजय दत्त ने जिस शराब कंपनी में इन्वेस्ट किया है उसने अपना पहला प्रोडक्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ग्लेन वॉक स्कॉटलैंड इंपोर्ट किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मीडिया हाउस के शेयर होल्डर है संजय दत्त

संजय दत्त के पास साइबरमीडिया इंडिया लिमिटेड के 1 फीसदी शेयर भी है। यह एक मीडिया हाउस है, जिसमें 12 मीडिया प्रॉपर्टीज चलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रांड एंडोर्स करके करोड़ों कमाते हैं संजय दत्त

संजय दत्त की सालभर की कमाई 12 करोड़ रु. है। जिसमें वह फिल्मों के लिए करीब 6 करोड़ चार्ज करते हैं और कई ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए भी वह पांच से छह करोड़ रुपए ही लेते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

संजय दत्त की कुल संपत्ति

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 तक संजय दत्त की नेटवर्थ 21 मिलियन डॉलर यानी कि करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए है।

Image credits: Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम के 10 सुपर कूल डैड

Asia Cup 2023: 10 रोचक फैक्ट्स जो आप नहीं जानते

कौन है MS Dhoni की साास शीला सिंह, 800 करोड़ की कंपनी की है मालकिन

ना अनुष्का ना रितिका WTC final में इस क्रिकेटर की वाइफ ने बिखेरे जलवे