संजय दत्त ने हाल ही में t10 लीग में अपनी दूसरी क्रिकेट टीम खरीदी है, जो जिम्बाब्वे की टीम Harare Hurricanes है।
इससे पहले संजय दत्त पाकिस्तान क्रिकेट लीग में लाहौर कलंदर्स टीम को भी खरीद चुके हैं।
संजय दत्त की टीम Harare Hurricanes जिम एफ्रो t10 लीग में परफॉर्म करेगी, जिसमें 4 अन्य टीमें भी हिस्सा लेंगी।
संजय दत्त ने हाल ही में अल्कोबेव स्टार्टअप, कार्टेल एंड ब्रोज (Cartel & Bros) में शराब कंपनी में भी निवेश किया है। यह कंपनी 28 अक्टूबर 2021 को रजिस्टर हुई थी।
संजय दत्त ने जिस शराब कंपनी में इन्वेस्ट किया है उसने अपना पहला प्रोडक्ट ब्लेंडेड स्कॉच व्हिस्की ब्रांड ग्लेन वॉक स्कॉटलैंड इंपोर्ट किया है।
संजय दत्त के पास साइबरमीडिया इंडिया लिमिटेड के 1 फीसदी शेयर भी है। यह एक मीडिया हाउस है, जिसमें 12 मीडिया प्रॉपर्टीज चलती हैं।
संजय दत्त की सालभर की कमाई 12 करोड़ रु. है। जिसमें वह फिल्मों के लिए करीब 6 करोड़ चार्ज करते हैं और कई ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए भी वह पांच से छह करोड़ रुपए ही लेते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2022 तक संजय दत्त की नेटवर्थ 21 मिलियन डॉलर यानी कि करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए है।