Hindi

शुभमन गिल को सच में डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? एक पोस्ट से मचा बवाल

Hindi

सारा-शुभमन का रिश्ता

सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल के बीच डेटिंग की अफवाह कई बार उड़ चुकी है, लेकिन इसमें कोई सच्चाई नहीं मिली। दोनों काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

इंस्टाग्राम पर नहीं करते फॉलो

शुभमन और सारा दोनों एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं। शुरूआत में दोनों को फॉलो करते देखा गया था, लेकिन बाद में अनफॉलो कर दिया।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

क्या अभी भी है कोई कनेक्शन?

सारा और शुभमन के बीच क्या अभी भी कोई कनेक्शन है? यह सवाल यदि आपके मन में चल रहा है, तो आईए हम आपको आज क्लियर कर देते हैं।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

गिल की बहन को फॉलो करती हैं सारा

सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुभमन गिल की बहन शाहनील गिल को फॉलो करती हैं। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं है कि सारा और शुभमन का रिश्ता है।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

गिल की बहन से हुई दोस्ती

शाहनील गिल और सारा तेंदुलकर की दोस्ती एक बार फिर से शुरू हो गई है। गिल की बहन भी सारा को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही हैं।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

गिल के शतक पर शेयर किया पोस्ट

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में शतक जड़ा था। उसके थोड़े देर बाद सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं।

Image credits: insta/shubmangill
Hindi

लोगों ने पूछा सवाल

गिल के शतक के बाद सारा के द्वारा किए गए पोस्ट पर फैंस ने कई तरह के सवाल भी किए थे। सारा के इस पोस्ट ने लोगों के मन में सस्पेंस बना दिया।

Image credits: insta/shubmangill

गिल-रोहित या कोहली, चैम्पियंस ट्रॉफी में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? एक है प्रचंड फॉर्म में

स्मृति मंधाना की जर्सी नंबर-18 के पीछे क्या है मुख्य वजह?

पत्नी देवीशा संग वैलेंटाइन-डे मनाने पहुंचे सूर्यकुमार यादव, देखें 5 खूबसूरत तस्वीरें

मिलिए RCB की 5 सबसे खुबसूरत महिला क्रिकेटर से, एक देती हैं हिरोइन को टक्कर