सौरव गांगुली की बेटी का नाम सना गांगुली हैं, जिनका जन्म 3 नवंबर 2001 को हुआ था। अभी सना 23 साल की हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या करती हैं सना गांगुली
सौरव गांगुली की बेटी सना लंदन में INNOVERV में कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से ही इकोनॉमिक्स की डिग्री ली हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मां की प्यारी है सना गांगुली
सना गांगुली अपनी मां के साथ बहुत ही प्यारा बॉन्ड शेयर करती हैं। इस तस्वीर में वह अपनी मां को हग करती हुई नजर आ रही हैं और दोनों की फोटो बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है दादा की बेटी
सौरव गांगुली यानी कि दादा की बेटी सना बेहद ही खूबसूरत हैं। व्हाइट कलर के स्ट्रैपलेस टॉप और बॉडी फिटेड लॉन्ग स्कर्ट में वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं सना गांगुली
सना गांगुली अपनी मां डोना गांगुली की तरह एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। इस तस्वीर में वह पिंक कलर की साड़ी पहने क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सना का क्यूट लुक
सोशल मीडिया पर सना की तस्वीर वायरल होती रहती हैं। इस ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और ओपन कर्ल्स हेयर में वह बेहद ही क्यूट लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पापा के साथ सना की बॉन्डिंग
सना गांगुली सौरव गांगुली की प्यारी हैं। इस फोटो में वह अपने पापा के साथ पोज करती हुई नजर आ रही हैं। जींस टीशर्ट में दोनों बहुत स्मार्ट लग रहे हैं।