Hindi

स्मृति मंधाना का फेवरेट सिंगर कौन हैं? NAMAN अवॉर्ड में किया खुलासा

Hindi

स्मृति मंधाना को मिला NAMAN

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना को बीते शनिवार को नमन अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। BCCI ने उन्हें यह पुरस्कार दिया।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर

स्मृति मंधाना को सर्वश्रेष्ठ इंटरनेशनल महिला क्रिकेटर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बीते साल लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया था।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

वह साल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी भी रहीं, जिसके चलते उन्हें इस अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उन्होंने सफलता के झंडे गाड़ दिए।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सवालों में फंसी स्मृति

अवॉर्ड समारोह के समय भारतीय क्रिकेटर से कुछ सवाल जवाब भी किए गए। जिसपर वह शर्माती हुई दिखाई दी। हालांकि, उन्होंने अपना राज भी बताए।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

कह दी दिल की बात

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने स्मृति मंधाना से पूछा कि ड्रेसिंग रूम में प्ले करने के लिए आपके टॉप 3 गाने कौन से हैं। इसपर वह थोड़ी स्माइल देते हुए दिल की बात कह दी।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

इस बड़े सिंगर की फैन हैं स्मृति

स्मृति मंधाना ने बताया कि उन्हें निश्चित रूप से अरिजीत सिंह को सुनना काफी ज्यादा पसंद है। उनके गाने उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं।

Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi

सैड और लव सॉन्ग की शौकीन

उन्होंने कहा कि मुझे लव सॉन्ग और सैड सॉन्ग सुनने में ज्यादा मजा आता है। मैच से पहले मैं अपने हेडफोन में गाने सुनती हूं। मुझे यह सही लगता है।

Image credits: insta/smriti_mandhana

धनश्री वर्मा की क्यूट तस्वीरों ने लूटी महफिल, एक में दिखीं हॉट

Harshit Rana को IPL 2025 में कितने करोड़ रुपए मिलेंगे?

सूर्यकुमार यादव नॉनवेज में रोजाना क्या खाना पसंद करते हैं?

पेड़ पर लटक गईं सारा तेंदुलकर, जंगल में जमकर की मस्ती