भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी खूबसूरती के पीछे शुरू से दीवाने बने हुए हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
5 नई तस्वीरें
इसी बीच स्मृति मंधाना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 नई तस्वीरें डाली हैं, जो सोशल मीडिया पर महफिल लूट रही हैं। फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
ग्रीन ड्रेस में जलवा
स्मृति मंधाना ने 2 दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शानदार ग्रीन कलर के ड्रेस में फोटो शेयर की हैं, जिसमें उनका लुक और अंदाज एकदम झक्कास लग रहा है।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
फैंस का प्यार
दूसरी तस्वीर में स्मृति मंधाना का स्माइल एकदम गजब लग रहा है। उनकी चेहरे की हंसी यह दर्शा रही हैं, कि वो अपने लाइफ में कितना चिल हैं और उसके मजे ले रही हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
जमकर मिल रहे लाइक्स
तीसरी तस्वीर में स्मृति अपनी जुल्फों को सहलाती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में उनका अंदाज काफी जुदा लग रहा है। उनकी आंखें कातिलाना लग रही हैं।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
ग्लैमरस का जलवा नहीं
चौथी तस्वीर में स्मृति मंधाना का ग्लैमरस अवतार देखा जा सकता है। वो कैमरे के सामने शानदार पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं। उनके चेहरे में एक जादू लग रहा है।
Image credits: insta/smriti_mandhana
Hindi
RCB की जर्सी में स्मृति
पांचवीं तस्वीर स्मृति मंधाना ने अपनी WPL टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जर्सी में शेयर की हैं। एक बार टीम को चैंपियन बना चुकी हैं और दूसरी बार के लिए तैयार हैं।