Hindi

26 करोड़ का घर खरीदने वाली रोहित शर्मा की वाइफ कितना कमाती हैं?

Hindi

रोहित शर्मा की वाइफ ने खरीदा लग्जरी घर

रितिका सजदेह ने आहूजा टावर्स में यह अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कार्पेट एरिया करीब 2,760 स्क्वायर फीट है। घर के साथ 3 कार पार्किंग भी मिली है।

Image credits: INSTA/rohitsharma45
Hindi

रितिका सजदेह का मुंबई अपार्टमेंट कहां है?

रितिका के नए अपार्टमेंट से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, सेनापति बापट मार्ग, डॉ. एनी बेसेंट रोड आसानी से कनेक्ट होते हैं। प्रभादेवी रेलवे स्टेशन और बांद्रा-वर्ली सी लिंक भी बेहद पास है

Image credits: INSTA/rohitsharma45
Hindi

रितिका सजदेह क्या करती हैं?

रोहित शर्मा की वाइफ स्पोर्ट्स मैनेजर हैं। लंबे समय तक 'Cornerstone Sport & Entertainment' में काम कर चुकी हैं। यहां उन्होंने बड़े खिलाड़ियों के ब्रांड डील्स, एंडोर्समेंट्स संभाले।

Image credits: Instagram
Hindi

रितिका और रोहित की लव स्टोरी

रितिका और रोहित की मुलाकात प्रोफेशनल तौर पर ही हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने 3 जून 2015 को सगाई की और 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली।

Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi

रितिका सजदेह की नेटवर्थ कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका सजदेह की पर्सनल नेटवर्थ करीब ₹10 करोड़ बताई जाती है। इसमें उनकी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से हुई कमाई, ब्रांड डील्स और निवेश शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोहित शर्मा की नेटवर्थ कितनी है?

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर रोहित शर्मा की नेटवर्थ 214 से 230 करोड़ रुपए के आसपास है। वह क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और कई सोर्स से पैसा कमाते हैं।

Image credits: INSTA/ritssajdeh
Hindi

रोहित शर्मा की दूसरी प्रॉपर्टी भी चर्चा में

जनवरी 2025 में रोहित शर्मा ने लोअर परेल में अपनी प्रॉपर्टी को ₹2.6 लाख महीने किराए पर दिया। यह अपार्टमेंट लोढ़ा मार्क्विज, द पार्कमें है, जिसका कार्पेट एरिया 1,298 स्क्वायर फीट है।

Image credits: Instagram

WPL 2026 में सभी 5 टीमों के मालिक कौन हैं?

WPL में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में पहुंचाने वाली 5 सिक्सर क्वीन

जो ना कर पाए धोनी-कोहली और शर्मा जी, वो कर गए वैभव सूर्यवंशी

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे अर्जुन तेंदुलकर, तारीख और जगह तय!