रितिका सजदेह ने आहूजा टावर्स में यह अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कार्पेट एरिया करीब 2,760 स्क्वायर फीट है। घर के साथ 3 कार पार्किंग भी मिली है।
रितिका के नए अपार्टमेंट से वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, सेनापति बापट मार्ग, डॉ. एनी बेसेंट रोड आसानी से कनेक्ट होते हैं। प्रभादेवी रेलवे स्टेशन और बांद्रा-वर्ली सी लिंक भी बेहद पास है
रोहित शर्मा की वाइफ स्पोर्ट्स मैनेजर हैं। लंबे समय तक 'Cornerstone Sport & Entertainment' में काम कर चुकी हैं। यहां उन्होंने बड़े खिलाड़ियों के ब्रांड डील्स, एंडोर्समेंट्स संभाले।
रितिका और रोहित की मुलाकात प्रोफेशनल तौर पर ही हुई थी, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई। दोनों ने 3 जून 2015 को सगाई की और 13 दिसंबर 2015 को शादी कर ली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रितिका सजदेह की पर्सनल नेटवर्थ करीब ₹10 करोड़ बताई जाती है। इसमें उनकी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट से हुई कमाई, ब्रांड डील्स और निवेश शामिल हैं।
अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर रोहित शर्मा की नेटवर्थ 214 से 230 करोड़ रुपए के आसपास है। वह क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और कई सोर्स से पैसा कमाते हैं।
जनवरी 2025 में रोहित शर्मा ने लोअर परेल में अपनी प्रॉपर्टी को ₹2.6 लाख महीने किराए पर दिया। यह अपार्टमेंट लोढ़ा मार्क्विज, द पार्कमें है, जिसका कार्पेट एरिया 1,298 स्क्वायर फीट है।