Smriti vs Harleen: किस ब्यूटी क्वीन के पास है दौलत का अंबार?
Cricket Jun 17 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
हरलीन देओल की खूबसूरती
टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर हरलीन देओल बेटी सारा तेंदुलकर अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
Image credits: own insta
Hindi
स्मृति मंधाना भी कम नहीं
वहीं, स्मृति मंधाना भी खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं हैं। वह सारा तेंदुलकर को इस मामले में टक्कर देती हैं। उनका लुक भी हीरोइन पर भारी पड़ता है।
Image credits: own insta
Hindi
दोनों के कमाई का जरिया अलग
हरलीन देओल और स्मृति मंधाना दोनों की कमाई का जरिया अलग है। एक तरफ जहां स्मृति क्रिकेट से जुड़ी हैं, तो वहीं सारा ब्रांड के जरिए कमाती हैं।
Image credits: own insta
Hindi
हरलीन देओल की कमाई
हरलीन देओल की कमाई का मुख्य साधन क्रिकेट और ब्रांड का प्रमोशन करना है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका नेटवर्थ 8.3 करोड़ रुपए के आसपास बताया जाता है।
Image credits: own insta
Hindi
स्मृति मंधाना की नेटवर्थ
जबकि स्मृति मंधाना की कमाई का मुख्य साधन क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट है। रिपोर्ट्स के अनुसार स्मृति का नेटवर्थ 34 करोड़ रुपए के आसपास है।
Image credits: own insta
Hindi
स्मृति कमाई के मामले में सबसे आगे
ऐसे में स्मृति मंधाना की कमाई हरलीन देओल के ऊपर भारी पड़ जाती है। हालांकि, दिन प्रतिदिन हरलीन भी कमाई को बढ़ाते जा रही हैं।
Image credits: own insta
Hindi
किसके इंस्ट्राग्राम फॉलोअर्स अधिक
हरलीन देओल को उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.1 मिलीयन फोलोवर्स हैं। वहीं, स्मृति मंधाना को 12.1 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।