Hindi

T20 क्रिकेट का दौर

विश्व क्रिकेट में इस समय 20-20 फॉर्मेट की लहर चल रही है। इस फटाफट क्रिकेट में बल्लेबाजों के लिए लाइसेंस होता है, ताकि वो खुलकर बल्लेबाजी कर सकें।

Hindi

सबसे ज्यादा एक पारी में छक्के

इसी बीच आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों से मिलाएंगे, जिन्होंने इस टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है।

Image credits: ANI
Hindi

1. फिन एलेन

नंबर 1 पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलेन का नाम इस लिस्ट में शामिल है। MLC 2025 में इस खिलाड़ी ने अपनी पारी में 19 छक्के मारे हैं।

Image credits: x
Hindi

2. क्रिस गेल

दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी दमदार प्रदर्शन से 12 दिसंबर 2017 को एक पारी में 18 छक्के मारे थे।

Image credits: ANI
Hindi

3. साहिल चौहान

तीसरे नंबर एस्टोनिया के बल्लेबाज साहिल चौहान का नाम इस सूची में शुमार है। दाएं हाथ के इस धुंआधार बल्लेबाज ने 17 जून 2024 को 18 छक्के मारे थे।

Image credits: x
Hindi

4. क्रिस गेल

चौथे स्थान पर भी वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल का नाम आता है। इस बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 23 अप्रैल 2013 को IPL में 17 छक्के मारे थे।

Image credits: ANI
Hindi

5. पुनीत विष्ट

भारत के खिलाड़ी पुनीत विष्ट का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है। राइट हैंड बल्लेबाज ने 13 जनवरी 2021 को एक पारी में 17 छक्के जड़ दिए थे।

Image credits: x

साल 2025 में कितने करोड़ की मालकिन बन गईं स्मृति मंधाना?

स्टाइल में हिरोइन को टक्कर देती हैं निकोलस पूरन के वाइफ, देखें 5 प्यारी PICS

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज में किसके पास है दौलत का अंबार?

टेस्ट, टी20i और वनडे खेलकर BCCI से करोड़ों छापते हैं केएल राहुल