स्टाइल में हिरोइन को टक्कर देती हैं निकोलस पूरन के वाइफ
Cricket Jun 10 2025
Author: Shivansh Shekhar Image Credits:own insta
Hindi
पूरन ने लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े योगदान दिए हैं।
Image credits: ANI
Hindi
निकोलस पूरन की वाइफ
वेस्टइंडीज के लिए टी20i क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले निकोलस पूरन की वाइफ का नाम कैथरीनाम पूरन है।
Image credits: own insta
Hindi
दोनों के बीच प्यार
निकोलस पूरन और उनकी पत्नी कैथरीनाम पूरन के बीच अच्छा रिश्ता है। दोनों को हमेशा एक साथ मस्ती और प्यार करते हुए देखा जाता है।
Image credits: own insta
Hindi
दोनों हैं काफी ज्यादा रोमांटिक
निक्की पी अपनी उनकी पत्नी के साथ काफी रोमांटिक नजर आते हैं। इस तस्वीर के माध्यम से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।
Image credits: own insta
Hindi
कब हुई शादी?
1 जून 2021 को दोनों एक दूसरे के साथ शादी की थी। 2020 आईपीएल सीजन के बाद दोनों ने खुद से सगाई की थी।
Image credits: own insta
Hindi
पूरन की पत्नी क्या करती हैं?
निकोलस पूरन की पत्नी कैथरीनाम एक सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर हैं। वह अपने पति के होमटाउन त्रिनिदाद की रहने वाली हैं।
Image credits: own insta
Hindi
हमेशा करती हैं सपोर्ट
कैथरीनाम को कई बार आईपीएल मुकाबले में स्टेडियम में निकोलस पूरन को चियर करते हुए देखा गया है। दोनों हमेशा साथ ही रहते हैं।