Hindi

स्टाइल में हिरोइन को टक्कर देती हैं निकोलस पूरन के वाइफ

Hindi

पूरन ने लिया संन्यास

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने अपने देश के लिए क्रिकेट के मैदान पर कई बड़े योगदान दिए हैं।

Image credits: ANI
Hindi

निकोलस पूरन की वाइफ

वेस्टइंडीज के लिए टी20i क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले निकोलस पूरन की वाइफ का नाम कैथरीनाम पूरन है।

Image credits: own insta
Hindi

दोनों के बीच प्यार

निकोलस पूरन और उनकी पत्नी कैथरीनाम पूरन के बीच अच्छा रिश्ता है। दोनों को हमेशा एक साथ मस्ती और प्यार करते हुए देखा जाता है।

Image credits: own insta
Hindi

दोनों हैं काफी ज्यादा रोमांटिक

निक्की पी अपनी उनकी पत्नी के साथ काफी रोमांटिक नजर आते हैं। इस तस्वीर के माध्यम से आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।

Image credits: own insta
Hindi

कब हुई शादी?

1 जून 2021 को दोनों एक दूसरे के साथ शादी की थी। 2020 आईपीएल सीजन के बाद दोनों ने खुद से सगाई की थी।

Image credits: own insta
Hindi

पूरन की पत्नी क्या करती हैं?

निकोलस पूरन की पत्नी कैथरीनाम एक सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर हैं। वह अपने पति के होमटाउन त्रिनिदाद की रहने वाली हैं।

Image credits: own insta
Hindi

हमेशा करती हैं सपोर्ट

कैथरीनाम को कई बार आईपीएल मुकाबले में स्टेडियम में निकोलस पूरन को चियर करते हुए देखा गया है। दोनों हमेशा साथ ही रहते हैं।

Image credits: own insta

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज में किसके पास है दौलत का अंबार?

टेस्ट, टी20i और वनडे खेलकर BCCI से करोड़ों छापते हैं केएल राहुल

श्रेयस अय्यर के प्यार में पागल हुईं ये हसीना, खुलेआम कर दिया प्यार का इजहार

IPL 2025 में सबसे ज्यादा गेंद को तारों के प्रकाश में में भेजने वाले 5 शूरवीर