Hindi

स्मृति मंधाना vs हरमनप्रीत कौर: BCCI से किसे मिलती है ज्यादा सैलरी?

Hindi

स्मृति और हरमनप्रीत की जोड़ी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी हिट हैं, ठीक उसी प्रकार जैसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं।

Image credits: ANI
Hindi

महिला वर्ल्ड कप में एकसाथ

बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और दाएं हाथ की हरमनप्रीत कौर दोनों महिला वनडे विश्व कप 2025 में भारत के लिए खेल रही हैं।

Image credits: ANI
Hindi

एक कप्तान दूसरा उपकप्तान

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान हैं। दोनों लंबे समय से भारतीय महिला टीम के लिए अपना योगदान दे रही हैं।

Image credits: ANI
Hindi

स्मृति और हरमनप्रीत की BCCI सैलरी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर दोनों ग्रेड ए में आती हैं। 2024-25 वाली लिस्ट में दोनों एकसाथ हैं।

Image credits: ANI
Hindi

किसकी सैलरी ज्यादा

ग्रेड ए में शामिल होने वाली महिला खिलाड़ी को बीसीसीआई 50 लाख रुपए सालाना देती है। ऐसे में स्मृति और हरमनप्रीत दोनों की सैलेरी एक ही है।

Image credits: ANI
Hindi

हरमनप्रीत का वनडे करियर

वहीं, हरमनप्रीत कौर का वनडे करियर भा लाजवाब रहा है। अब तक हरमन ने 156 मैचों में 36.70 की औसत से 4220 रन बनाए हैं। उनके नाम 7 शतक है।

Image credits: stockPhoto
Hindi

स्मृति का वनडे करियर

स्मृति मंधाना का वनडे करियर इस समय पीक पर है। उन्होंने 5000 रन इस फॉर्मेट में पार कर लिए हैं। 112 मैचों में 5022 रन बना चुकी हैं, जिसमें 13 शतक शामिल है।

Image credits: stockPhoto

विमेंस वर्ल्ड कप 2025: प्वाइंट्स टेबल का हाल, जानें भारतीय टीम किस नंबर पर?

पहली बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उतरेंगे ये 6 बल्लेबाज, नं.3 तो रच चुके हैं इतिहास

Women's WC 2025 में सबसे ज्यादा गेंद को तारामंडल में भेजने वाली 5 बल्लेबाज

W-ODI में स्मृति मंधाना से पहले 5000 रन बनाने वाली 4 महिला बल्लेबाज