टीम इंडिया के खिलाड़ी अक्षर पटेल पापा बन गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
अक्षर पटेल ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वो बेटे के पिता बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा भी कर दिया है।
अक्षर पटेल ने अपने बेटे का नाम हक्श (Haksh) पटेल रखा है। उन्होंने बताया कि बेटे का जन्म 19 दिसंबर को हुआ है।
हालांकि, अक्षर पटेल ने बेटे के जन्म के 4 दिन बाद ये खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की है।
अक्षर पटेल ने बेटे का नाम तो बता दिया है, लेकिन उन्होंने अभी तक उसका चेहरा नहीं दिखाया है।
अक्षर पटेल ने अपनी पोस्ट में लिखा- वो अभी लेग से ऑफ साइड को समझने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम उसे आप लोगों से मिलवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।
बता दें कि अक्षर पटेल ने 26 जनवरी, 2023 को मेहा से शादी की। कपल की शादी गुजरात के वडोदरा में हुई थी। इस शादी में जयदेव उनादकट समेत कई बड़े क्रिकेटर पहुंचे थे।
अक्षर पटेल की पत्नी मेहा पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 72 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।