भारतीय वुमंस टीम की प्लेयर हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ दिया।
हरलीन देओल ने सिर्फ 103 गेंदों में 115 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 16 चौके जमाए।
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं हरलीन देओल ने जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ अच्छी पार्टनरशिप निभाई। जेमिमा ने सिर्फ 36 गेंदों में 52 रन ठोक दिए।
हरलीन की दमदार पारी के चलते टीम इंडिया ने 50 ओवर में 358 रन बनाए। वहीं, प्रतिका रावल ने 76, जबकि स्मृति मंधाना ने 53 रनों का अहम योगदान दिया।
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 22 रनों की पारी खेली, जबकि रिचा घोष ने टीम के लिए 13 रनों का योगदान दिया।
हरलीन कौर वुमंस टीम की धुरंधर प्लेयर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में अब तक 15 मैचों में 436 रन बनाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक से पहले हरलीन देओल का वनडे में टॉप स्कोर 77 रन था। यानी ये उनके वनडे करियर की पहली सेंचुरी है।
हरलीन देओल ने अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 251 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी पर खूब लुटाते हैं प्यार, देखें तस्वीरें
ईशान किशन की रयूमर्ड गर्लफ्रेंड करोड़ों में करती हैं डील
Sara Tendulkar का नया अंदाज आपने देखा? पांचवें ने तो उड़ाया गर्दा
Smriti Mandhana कई लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन, देखें कलेक्शन