Hindi

स्मृति मंधाना कई लग्जरी गाड़ियों की हैं मालकिन, देखें कलेक्शन

Hindi

स्मृति मंधाना के लिए खास साल 2024

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के लिए साल 2024 बेहद खास रहा है। अपने बल्ले से इस साल कई उम्दा प्रदर्शन टीम के लिए किया है।

Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi

10वें शतक के करीब

स्मृति मंधाना ने अब तक ODI मैचों में 9 शतक लगाए हैं और अब उनकी नजर वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में में 10वें पर होगी।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

कमाई में भी दिखा उछाल

स्मृति मंधाना कमाई के मामले में भी काफी अच्छी खासी हैं। स्मृति दुनिया की अमीर महिला क्रिकेटरों में से एक मानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेटवर्क 33 करोड़ रुपए के आसपास है।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

ब्रांड वैल्यू में आगे

भारतीय खिलाड़ी ब्रांड वैल्यू के मामले में भी काफी आगे हैं। उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स विज्ञापन करने के लिए ऑफर देती हैं, जिसके लिए वह भारी रकम चार्ज करती हैं।

Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi

WPL के जरिए कमाई

WPL में स्मृति मंधाना आरसीबी की कप्तान हैं। उनकी सैलरी 3 करोड़ 40 लख रुपए है। WPL में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली क्रिकेटर हैं।

Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi

लग्जरी कारों की शौकीन

स्मृति मंधाना को कारों का भी शौक है। साल 2022 में उन्होंने 72.90 लख रुपए की नई रेंज रोवर इवोक खरीदी थी। सिलिकॉन सिल्वर शेड में टॉप वैरियंट कार ली थी।

Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi

अन्य कई गाड़ियों की मालकिन

TOI रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पास मारुति सुजुकी डिजायर और हुंडई क्रेटा एक्सयूवी मौजूद हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 11.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

Image credits: INSTA/smriti_mandhana

मनु भाकर या सारा तेंदुलकर, कमाई के मामले में कौन किसपर भारी?

रिलेशनशिप रयूमर्स को लेकर पूरे साल चर्चा में रहे ये 4 भारतीय क्रिकेटर

PV Sindhu की शादी हुई संपन्न, देखें एक झलक

ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका संग रोमांटिक तस्वीरें