Hindi

ट्रेविस हेड की वाइफ जेसिका संग रोमांटिक तस्वीरें

Hindi

ट्रेविस हेड का शानदार फॉर्म

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय शानदार फार्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के तीन टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

बाकी बल्लेबाजों से ज्यादा रन

अब तक बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 410 रन बनाए हैं। वहीं, अकेले हेड ने 409 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल है।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

हेड की खूबसूरत पत्नी

ट्रेविस हेड की पत्नी भी देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं। एडिलेड टेस्ट में उन्होंने अपने पति को सपोर्ट करने स्टैंड पहुंची थी और शतक लगाने पर अपने बच्चों को गोद में लेकर झूम उठी थीं।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

क्या करती हैं हेड की पत्नी?

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज वाइफ का नाम जेसिका डेविस है। वह पेशे से मॉडल और एक बिजनेस वूमेन हैं। वह हमेशा अपने पति को सपोर्ट करती हुई दिखाई देती हैं।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव

जेसिका डेविस सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 218k लोग फॉलो करते हैं। वह काफी चर्चित महिला हैं।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

कब हुई थी दोनों की शादी

ट्रेविस हेड और जेसिका डेविस ने 15 अप्रैल 2023 को शादी की थी। उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी भी है। बेटे का जन्म हाल ही में हुआ है।

Image credits: INSTA/jess_head
Hindi

एडिलेड में है घर

जेसिका डेविस और उनके पति ने ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में अपना घर भी खरीदा है। घर की कीमत 3 मिलियन डॉलर के आसपास है। उनके कैमरा और सिडनी में कई सारे होटल हैं।

Image credits: INSTA/jess_head

स्मृति मंधाना के लिए लकी रहा है साल 2024, देखें उपलब्धियां

कांबली पर चुनावी प्रचार में क्यों लगा था आरोप? जानें उनकी पार्टी

कोहली का नाई करोड़ों का मालिक, लग्जरी गाड़ियों में है घूमना-फिरना

स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड से कितनी ज्यादा अमीर हैं?