Hindi

स्मृति मंधाना के लिए लकी रहा है साल 2024, देखें उपलब्धियां

Hindi

स्मृति मंधाना का शानदार प्रदर्शन

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना का फॉर्म किस समय लाजवाब है। पिछली कई पारियों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से सब का दिल जीत लिया है।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली पारी

स्मृति मंधाना ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में 91 रनों की पारी खेली। स्मृति की इस पारी के बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की।

Image credits: INSTA/indiancricketteam
Hindi

लकी रहा साल 2024

स्मृति के लिए साल 2024 लकी साबित हुआ है और इन्होंने कई बड़े मुकाम इस वर्ष हासिल किए हैं। आइए उनकी उपलब्धियां पर एक नजर डालते हैं।

Image credits: INSTA/ smriti_mandhana
Hindi

कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन

मंधाना 1 साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सबका रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 1602 रन बनाए हैं, जो बतौर महिला क्रिकेटर सबसे ज्यादा है।

Image credits: INSTA/ smriti_mandhana
Hindi

शतकों का लगाया अंबार

इनफॉर्म बल्लेबाज स्मृति मंधाना में इस साल अब तक 5 शतक जड़े हैं, जिसमें चार एक दिवसीय में और एक टेस्ट मैच में आया था। वहीं, 10 हाफ सेंचुरी भी उनके नाम है।

Image credits: INSTA/ smriti_mandhana
Hindi

स्मृति मंधाना की पिछली 5 पारियां

स्मृति मंधाना की पिछली पांच परियों लाजवाब रही है। उन्होंने इन परियों में 101, 54, 52, 77, 91 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभी भी दो ODI मैच खेलने बाकी हैं।

Image credits: INSTA/ smriti_mandhana
Hindi

आरसीबी को जिताया खिताब

वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 में आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए स्मृति मंधाना ने ट्रॉफी अपने नाम की। आरसीबी फ्रेंचाइजी के लिए यह पहला खिताब है।

Image credits: INSTA/ smriti_mandhana

कांबली पर चुनावी प्रचार में क्यों लगा था आरोप? जानें उनकी पार्टी

कोहली का नाई करोड़ों का मालिक, लग्जरी गाड़ियों में है घूमना-फिरना

स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड से कितनी ज्यादा अमीर हैं?

PV Sindhu vs Sania Mirza: किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?