Hindi

कोहली का बार्बर करोड़ों का मालिक, लग्जरी गाड़ियों में है घूमना-फिरना

Hindi

नए लुक से चर्चा में विराट कोहली

विराट कोहली हमेशा नए-नए लुक में नजर आते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया हेयर स्टाइल बनाया है। लोग उनकी कॉपी भी खूब करते हैं।

Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi

कमाई में भी सुपरहिट

भारतीय क्रिकेटर कमाई के मामले में भी सुपरहिट हैं। विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटरों में उनका नाम आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के पास 1046 करोड़ रुपए के आसपास संपत्ति है।

Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi

बड़े-बड़े लोगों को टक्कर

कमाई करने के मामले में किंग कोहली बड़े से बड़े लोगों को भी टक्कर देते हैं। उनकी कमाई का कोई तोड़ नहीं है। उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है।

Image credits: INSTA/virat.kohli
Hindi

कोहली का बार्बर भी कमाता है करोड़ों

सबसे ज्यादा कमाई के मामले में विराट तो सब का रिकॉर्ड तोड़ ही देते हैं। साथ ही, उनका बार्बर भी करोड़ों रुपए में डील करता है। नाई के आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

Image credits: INSTA/jordantabakman
Hindi

कौन है कोहली का फेवरेट बार्बर?

किंग कोहली जॉर्डन टबैकमैन को अपना फेवरेट बार्बर मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया निवासी यह नाई कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को टक्कर देता है।

Image credits: INSTA/jordantabakman
Hindi

विश्व फेमस है विराट का नाई

विश्व की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां जॉर्डन टबैकमैन के क्लाइंट हैं। विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या के साथ-साथ अन्य खेलों के दिग्गज भी उनके क्लाइंट हैं।

Image credits: INSTA/jordantabakman
Hindi

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन

कोहली के नाई के पास खुद का द बार्बर सैलून है, जो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में है। उनके पास मर्सिडीज G9 जैसी लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शनहै।

Image credits: INSTA/jordantabakman

स्मृति मंधाना अपने बॉयफ्रेंड से कितनी ज्यादा अमीर हैं?

PV Sindhu vs Sania Mirza: किसके पास है सबसे ज्यादा दौलत?

क्यों श्रेयस अय्यर के लिए लकी रहा साल 2024?

पीवी सिंधु की शादी वाले होटल का किराया कितना है? नाव से जाएंगे मेहमान