विराट कोहली हमेशा नए-नए लुक में नजर आते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना नया हेयर स्टाइल बनाया है। लोग उनकी कॉपी भी खूब करते हैं।
भारतीय क्रिकेटर कमाई के मामले में भी सुपरहिट हैं। विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटरों में उनका नाम आता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहली के पास 1046 करोड़ रुपए के आसपास संपत्ति है।
कमाई करने के मामले में किंग कोहली बड़े से बड़े लोगों को भी टक्कर देते हैं। उनकी कमाई का कोई तोड़ नहीं है। उनकी ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है।
सबसे ज्यादा कमाई के मामले में विराट तो सब का रिकॉर्ड तोड़ ही देते हैं। साथ ही, उनका बार्बर भी करोड़ों रुपए में डील करता है। नाई के आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे।
किंग कोहली जॉर्डन टबैकमैन को अपना फेवरेट बार्बर मानते हैं। ऑस्ट्रेलिया निवासी यह नाई कमाई के मामले में अच्छे-अच्छों को टक्कर देता है।
विश्व की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां जॉर्डन टबैकमैन के क्लाइंट हैं। विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या के साथ-साथ अन्य खेलों के दिग्गज भी उनके क्लाइंट हैं।
कोहली के नाई के पास खुद का द बार्बर सैलून है, जो ऑस्ट्रेलिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के अलग-अलग देशों में है। उनके पास मर्सिडीज G9 जैसी लक्जरी गाड़ियों का कलेक्शनहै।