भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रहे तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं।
Image credits: Getty
Hindi
91 रनों की पारी
स्मृति मंधाना इस समय प्रचंड फॉर्म से गुजर रही हैं और उन्होंने अपने एक दिवसीय करियर में 10 शतक पूरे करने से महज 9 रन दूर रह गईं। T20i में भी उन्होंने तीन लगातार हाफ सेंचुरी जड़ी थी।
Image credits: Getty
Hindi
बॉयफ्रेंड से ज्यादा है संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना के पास कुल 33 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति है। वह भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर मानी जाती हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई
स्मृति मंधाना की कमाई क्रिकेट के अलावा कई कंपनियों के लिए ब्रांड अनाउंसमेंट भी है। वह विज्ञापन के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।
Image credits: INSTA/smriti_mandhana
Hindi
बॉयफ्रेंड की संपत्ति
स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुछाल के पास 23 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति मौजूद है। पलाश फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज करते हैं। वहीं, बहन पलक मुछाल के साथ शो में भी जाते हैं।
Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi
फिल्म डायरेक्टर हैं पलाश
भारतीय महिला क्रिकेटर का बॉयफ्रेंड पलाश फिल्म डायरेक्टर भी हैं। वह दो फिल्में और कई म्यूजिक डायरेक्टर कर चुके हैं। उनका कमाई का यह भी एक जरिया है।
Image credits: INSTA/palash_muchhal
Hindi
ब्रांड वैल्यू में भी आगे हैं स्मृति
पलाश मुछाल से ज्यादा ब्रांड वैल्यू स्मृति मंधाना का ही बताया जाता है। स्मृति एक विज्ञापन करने के लिए साल में एक एक से सवा करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।