भारतीय महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच चल रहे तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के पहले मैच में स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं।
स्मृति मंधाना इस समय प्रचंड फॉर्म से गुजर रही हैं और उन्होंने अपने एक दिवसीय करियर में 10 शतक पूरे करने से महज 9 रन दूर रह गईं। T20i में भी उन्होंने तीन लगातार हाफ सेंचुरी जड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्मृति मंधाना के पास कुल 33 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति है। वह भारत की सबसे अमीर महिला क्रिकेटर मानी जाती हैं।
स्मृति मंधाना की कमाई क्रिकेट के अलावा कई कंपनियों के लिए ब्रांड अनाउंसमेंट भी है। वह विज्ञापन के जरिए अच्छी खासी कमाई कर लेती हैं।
स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुछाल के पास 23 करोड़ रुपए के आसपास की संपत्ति मौजूद है। पलाश फिल्मों के लिए म्यूजिक कंपोज करते हैं। वहीं, बहन पलक मुछाल के साथ शो में भी जाते हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटर का बॉयफ्रेंड पलाश फिल्म डायरेक्टर भी हैं। वह दो फिल्में और कई म्यूजिक डायरेक्टर कर चुके हैं। उनका कमाई का यह भी एक जरिया है।
पलाश मुछाल से ज्यादा ब्रांड वैल्यू स्मृति मंधाना का ही बताया जाता है। स्मृति एक विज्ञापन करने के लिए साल में एक एक से सवा करोड़ रुपए तक चार्ज करती हैं।